दिल्ली से सूरत के लिए रवाना हुए राहुल गाँधी
New Delhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में सजा के खिलाफ आज सूरत कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले हैं. इस मामले में सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद वह सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा रहे हैं. राहुल कोर्ट में रेग्यूलर बेल के लिए भी अर्जी दाखिल करेंगे. उनके सूरत रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता और उनकी बहन प्रियंका गांधी उनसे मिलने राहुल के घर पहुंचीं. इससे पहले सोनिया गांधी ने भà¥
2019 में मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर सूरत की कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. हालांकि, कोर्ट ने जमानत देते हुए सजा को 30 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था. यानी 30 दिनों के अंदर राहुल गांधी को ऊपरी कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो उन्हें जेल जाना ही होगा. इसीलिए सोमवार को जब राहुल गांधी की लीगल टीम कोर्ट में पहुंचेगी तो उसकी पूरी कोशिश सजा पर रोक और जमानत लेने की रहेगी.
फिलहाल, यह कोर्ट पर निर्भर करेगा कि राहुल गांधी को जमानत मिलती है या फिर उन्हें जेल जाना होगा. दोनों ही स्थितियों के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी की है. यही वजह है कि कोर्ट में कांग्रेस के स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहेंगे.