Priyanka Chopra Bulgari Event की Photos हुई वायरल जिसमे PC ने बहुत ही कीमती नेकलेस पहेना.....
प्रियंका चोपड़ा आज गॉबल स्टार है.साथ ही में आपने फैशन सेन्स की वजेसे वो हमेशा सुर्खी में बनी रहेती है.वही प्रियंका चोपड़ा की इवेंट की फोटो वायरल हो रही है.उनके फैनस उनकी खूब तारीफ़ कर रहे है.इटली में 17 मई को बुलगारी इवेंट हुआ था. जिसमें प्रियंका चोपड़ा के अलावा कई विदेशी हसीनाओं ऐनी हैथवे, लिसा और जैंडेया पहुंचीं. इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा पिंक कलर की ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं कि एक पल à¤
प्रियंका चोपड़ा आज गॉबल स्टार है.साथ ही में आपने फैशन सेन्स की वजेसे वो हमेशा सुर्खी में बनी रहेती है.वही प्रियंका चोपड़ा की इवेंट की फोटो वायरल हो रही है.उनके फैनस उनकी खूब तारीफ़ कर रहे है.
इस नेकलेस में 8 कीमती नगों का इस्तेमाल हुआ है जिसकी वजह से इस नेकलेस की कीमत काफी ज्यादा है. ये कीमती नग ओवल टॉपेज, रुबेलाइट, क्रिटाइन कार्ट्ज, नीलम, गुलाबी मार्गेनाइट, आयोलाइट, ग्रीन कार्ट्ज एपेटाइट हैं.
प्रियंका ने इस मौके पर एक से बढ़कर एक पोज दिए. इसके साथ ही रेड कार्पेट पर वॉक भी किया. खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा के अलावा ऐनीस जैंडेया और लिसा इटैलियन जूलरी ब्रांड की ग्लोबल एंबेसडर्स हैं.