Dhaulpur से फरार इनामी डकैत Mukesh Gurjar गिरफ्तार
Dholpur : राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) द्वारा लगातार राजस्थान में गुंडाराज को खत्म करने के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. गैंगस्टर बिश्नोई के गुर्गो के बाद राजस्थान पुलिस ने धौलपुर में नामचीन डकैत (Dacoit Keshav Gurjar) केशव गुर्जर के भाई डकैत मुकेश गुर्जर (Dacoit Mukesh Gurjar) को दबोच लिया है. मुकेश गुर्जर धौलपुर में आए हुए कोले वाले माता के मंदिर में साधु के वेश में छुपकर रहता था।डकैत केशव गुर्जर के भाई डकैत मुकेश
Dholpur : राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) द्वारा लगातार राजस्थान में गुंडाराज को खत्म करने के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. गैंगस्टर बिश्नोई के गुर्गो के बाद राजस्थान पुलिस ने धौलपुर में नामचीन डकैत (Dacoit Keshav Gurjar) केशव गुर्जर के भाई डकैत मुकेश गुर्जर (Dacoit Mukesh Gurjar) को दबोच लिया है. मुकेश गुर्जर धौलपुर में आए हुए कोले वाले माता के मंदिर में साधु के वेश में छुपकर रहता था।
डकैत केशव गुर्जर के भाई डकैत मुकेश गुर्जर राजस्थान पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था. डकैत मुकेश गुर्जर को लेकर राजस्थान पुलिस काफी समय से तलाशी में लगी हुई थी. सोने का गुर्जा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली के डकैत केशव गुर्जर का सगा भाई 5000 का इनामी डकैत मुकेश गुर्जर कोले वाली माता मंदिर पर साधु का भेष बनाकर रह रहा है. राजस्थान पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर मुकेश गुर्जर को दबोच लिया है।
यह भी पढ़े- Vipra Foundation: Rajasthan के सागवाड़ा में 26 मार्च को होगा विप्र महाकुंभ
पुलिस ने जांच शुरू की
जिला एसपी मनोज कुमार ने बताया गिरफ्तार डकैत मुकेश गुर्जर एक हार्डकोर अपराधी है. जो राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में शुमार सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर का सगा भाई है. डकैत केशव गुर्जर को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. डकैत मुकेश गुर्जर पर जिला पुलिस की तरफ से 5000 का इनाम घोषित किया हुआ था. आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट, डकैती जैसे संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज है. डकैत को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि, आनेवाले दिनों में बहुत बड़े खुलासे जांच में सामने आ सकते है।