Friday, July 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

370 को लेकर महबूबा मुफ्ती ने दिया ये बड़ा बयान

<p>जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जब तक घाटी में अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता, तब तक वह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर मुस्लिम बहुल राज्य है। इसके साथ ही उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। पहले केवल पाकिस्तान ही जम्मू-कश्मीर के मामलों में दखलंदाजी करता था। अब चीन </p>
featured-img

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जब तक घाटी में अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता, तब तक वह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर मुस्लिम बहुल राज्य है। इसके साथ ही उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। पहले केवल पाकिस्तान ही जम्मू-कश्मीर के मामलों में दखलंदाजी करता था। अब चीन भी यही कर रहा है। उन्होंने इसे अनुच्छेद 370 के निरस्त होने का परिणाम बताया।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि जी-20 पूरे देश का कार्यक्रम है, लेकिन बीजेपी ने इसे हाईजैक कर लिया है. बेंगलुरु में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘उन्होंने जी-20 के लोगो की जगह कमल का फूल लगा दिया है। यह लोगो देश से जुड़ा होना चाहिए। यह देशव्यापी परिघटना है, लेकिन भाजपा ने इसे हाईजैक कर लिया है। यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं है यह सार्क देशों का सम्मेलन है।
विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगीः महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने बेंगलुरु में कहा, ‘चीन अब जम्मू-कश्मीर के मामलों में दखल दे रहा है, जबकि पहले सिर्फ पाकिस्तान ऐसा करता था। यह भाजपा द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का परिणाम है। आगे कहा कि जब तक अनुच्छेद 370 बहाल नहीं होता, मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मेरी पार्टी लड़ेगी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को खुली जेल बताते हुए कहा कि हमारे सभी पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं। अगर पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार के साथ ऐसा हो सकता है तो किसी के साथ भी हो सकता है. महबूबा ने कहा, “जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा संघवाद का सबसे अच्छा उदाहरण था, लेकिन अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से राज्य विभाजित हो गया और इसे अप्रभावी बना दिया।”
केंद्र पर सांप्रदायिक राजनीति का आरोप
उन्होंने आगे कहा, “केंद्र सरकार सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। जम्मू और कश्मीर एक मुस्लिम बहुल राज्य है।” शुक्रवार (19 मई) को केंद्र सरकार के अध्यादेश पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अध्यादेश से दिल्ली सरकार की ताकत छीनी जा रही है. साथ ही सरकार सीबीआई और ईडी का बेवजह इस्तेमाल कर रही है।
कांग्रेस सरकार अच्छा काम करेगी।
इसके अलावा कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की और कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को जिता दिया. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस सरकार अच्छा काम करेगी। कर्नाटक की जनता को धन्यवाद। दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद शनिवार (20 मई) को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह को भव्य बनाते हुए कांग्रेस ने अन्य राज्यों के बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख भी शामिल हुए. कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में कई विपक्षी ताकतों को आमंत्रित नहीं करने पर, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कांग्रेस को और बलिदान देना चाहिए, अन्यथा अन्य विकल्प भी हैं। महबूबा ने आगे कहा, ‘बीजेपी नहीं चाहती कि कोई विपक्ष हो। दिल्ली सरकार शक्तिहीन हो गई है। सबके साथ यही होने वाला है।” उन्होंने कहा कि जब सबने हार मान ली तो कर्नाटक ने पूरे देश को उम्मीद की किरण दिखाई।

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज