IND-NZ 20-20: MS Dhoni ने हार्दिक को दिया जीत का गुरू मंत्र
IND-NZ 20-20, Ranchi : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला खत्म हो चुकीं है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने मेहमान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। इसके बाद भारत को आज यानी 27 जनवरी से 3 मैचो की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। व
IND-NZ 20-20, Ranchi : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला खत्म हो चुकीं है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने मेहमान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। इसके बाद भारत को आज यानी 27 जनवरी से 3 मैचो की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कमान संभालने वाले है। इसी बीच टीम इंडिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने चेले हार्दिक पांड्या को जीत के गुरू मंत्र दिए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।