RTH पर झुके CM Ashok Gehlot, मानी डॉक्टरो की शर्ते, ख़त्म हुई डॉक्टरों की हड़ताल
Jaipur: राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल (RTH) पर सरकार और डाॅक्टरों के बीच सहमति बन गई है। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम गहलोत ने ट्वीट किया- मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स (Doctor) के बीच अंततः सहमति बनी एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप पूर्ववत यथावत रहेगी। सरकार और निà
Jaipur: राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल (RTH) पर सरकार और डाॅक्टरों के बीच सहमति बन गई है। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम गहलोत ने ट्वीट किया- मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स (Doctor) के बीच अंततः सहमति बनी एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप पूर्ववत यथावत रहेगी। सरकार और निजी डॉक्टर के बीच 8 सूत्री मांगों पर सहमति बन गई है। मुख्य सचिव उषा शर्मा के साथ डॉक्टरों की उनके आवास पर बैठक हुई, जिसमें मांगों पर सहमति बनी है। हालांकि, प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम सोसाइटी ने हड़ताल खत्म होने की अधिकारिक घोषणा की नहीं, लेकिन उन्होंने वार्ता के सफल होने की बात कही है।