Housefull 5 का ट्रेलर लॉन्च: अक्षय कुमार ने नरगिस फाखरी संग किया प्रैंक, देखकर जोर-जोर से हंसने लगीं एक्ट्रेस
अक्षय कुमार जितने बेहतरीन एक्टर हैं, उतने ही बड़े प्रैंकस्टर भी हैं। वह अक्सर अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में, अक्षय की अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां पूरी स्टारकास्ट मस्ती करती हुई नजर आई। ऐसे ही अक्षय का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी को-एक्ट्रेस नरगिस फाखरी संग मस्ती करते हुए नजर आए।
अक्षय कुमार ने नरगिस फाखरी संग किया मजाक
हाल ही में, 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार इवेंट में आकर नरगिस फाखरी से मिलते हैं। इसी दौरान वह उनके साथ एक प्रैंक कर देते हैं। दरअसल, अक्षय नरगिस की बैक पर पेपर लगा देते हैं, जिस पर साजिद नाडियाडवाला लिखा हुआ था। हालांकि, इसके बाद नरगिस को महसूस होता है कि अक्षय ने उनके साथ प्रैंक कर दिया है। इसके बाद फिल्म की अन्य एक्ट्रेस सोनम बाजवा उनकी मदद करती है और चिट को हटा देती है। चिट पर लिखा साजिद का नाम पढ़कर नरगिस जोर-जोर से हंसने लगती हैं।
View this post on Instagram
हाउसफुल 5 के बारे में
मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया है। ट्रेलर में काफी हंसी-ठहाकों के बीच मर्डर मिस्ट्री का भी तड़का लगेगा। फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे और जॉनी लीवर अहम किरदारों में हैं।
ये भी पढ़ें:
.