नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- 'मैं राष्ट्रपति का पद छोड़ने को तैयार'

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध जारी है। पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर के बड़े नेताओं ने इस युद्ध को विराम दिलाने के लिए कोशिश की, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति...
04:29 PM Sep 25, 2025 IST | Surya Soni
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध जारी है। पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर के बड़े नेताओं ने इस युद्ध को विराम दिलाने के लिए कोशिश की, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति...

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से युद्ध जारी है। पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर के बड़े नेताओं ने इस युद्ध को विराम दिलाने के लिए कोशिश की, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा बयान देते हुए राष्ट्रपति का पद छोड़ने की बात कहीं। चलिए जानते हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आखिर ऐसा क्यों कहा..?

मैं राष्ट्रपति का पद छोड़ने को तैयार: वोलोडिमिर जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ जारी जंग के बीच कई बार बड़े बयान दिए हैं। अब एक बार फिर जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया हैं। एक समाचार वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने बताया कि रूस के साथ युद्ध खत्म होने के बाद वह पद छोड़ने के लिए तैयार होंगे। जेलेंस्की ने कहा कि ''मेरा लक्ष्य युद्ध समाप्त करना है, न कि पद के लिए दौड़ना है।''

रूस को रोका जाना चाहिए: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि दुनियाभर के तमाम बड़े देश के नेताओं से रूस के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की अपील की है। जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''वो जंग का विस्तार करना चाहते हैं। आगामी दिनों में हथियारों की विनाशकारी लड़ाई हो इससे पहले ही इस जंग को रोकना चाहिए।

भारत-चीन को लेकर कहीं ये बात

इसके आलावा जेलेंस्की ने भारत-चीन को लेकर कहा कि यूरोप को भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने चाहिए। भारत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं जेलेंस्की ने इससे पहले कहा था कि चीन को रूस पर दबाव बनाना चाहिए। बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फोन किया था और यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किए थे।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
indiaRussiarussia ukraine warUKRAINEVladimir PutinVolodymyr ZelenskyyWorld Newsयूक्रेनरूसरूस यूक्रेन जंगवोलोदिमीर जेलेंस्कीव्लादिमीर पुतिन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article