• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

हरियाणा की यूट्यूबर पाकिस्तान की जासूस ! 2023 में बनवाया वीजा...कैसे हुआ खुलासा?

Youtuber Spying For Pakistan: हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भारत की संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप लगा है। (Youtuber Spying For Pakistan)...
featured-img

Youtuber Spying For Pakistan: हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भारत की संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप लगा है। (Youtuber Spying For Pakistan) यह यूट्यूबर हरियाणा की बताई जा रही है। जो पाकिस्तान हाईकमीशन के एक कर्मचारी के संपर्क में थी और उसे खुफिया जानकारी भेज रही थी। यूट्यूबर के अलावा एक युवक भी जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है।

पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी यूट्यूबर

भारत और पाकिस्तान के बीच पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर पर भारत की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेजने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर ने साल 2023 में पाकिस्तान वीजा लिया। इसके बाद उसने पाकिस्तान की यात्रा की। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर के पाकिस्तान हाईकमीशन के एक कर्मचारी से संपर्क था। इसी के जरिए उसका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से कॉन्टेक्ट हुआ था।

Youtuber Spying For Pakistan

पाकिस्तान के लिए कर रही थी जासूसी

पाकिस्तान से लौटने के बाद भारत में यूट्यूबर की निगरानी की गई, तो जासूसी का शक हुआ। इसके बाद पता चला कि यूट्यूबर पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में है। उसने भारत से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारी जुटाकर पाकिस्तान भेजीं। भारतीय एजेंसीज ने यूट्यूबर की ऑनलाइन एक्टीविटीज से लेकर उसके कॉन्टेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री की पड़ताल की। इसके बाद यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह पाकिस्तान में किसके संपर्क में थी? यूट्यूबर ने भारत की कौनसी सूचनाएं पाकिस्तान भेजीं और क्यों भेजीं?

पाकिस्तान को भेजी सेना की जानकारी

ISI के लिए जासूसी के शक में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक पर भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है। आरोपी युवक भी पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। पाकिस्तान की यात्रा के दौरान वह एक लड़की से मिला। इसके जरिए युवक का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क हुआ। इसके बाद युवक ने भारत लौटकर कई संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजीं। फिलहाल युवक से भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: भारत बनेगा ग्लोबल इकोनॉमिक पॉवरहाउस! अमेरिका-चीन को पछाड़ेगा, दुनिया की नजर अब हिंदुस्तान पर

यह भी पढ़ें: पुतिन अड़े हैं, यूरोप परेशान, ट्रंप बेअसर! आखिर कब थमेगी यूक्रेन-रूस की ये जंग?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज