दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान का बड़ा ऐलान, दान करेंगे 95 फीसदी संपत्ति
Who is Larry Ellison: आज के युग में हर कोई पैसे के पीछे भाग रहा है। समाज में अपना बड़ा नाम करने के लिए ज्यादातर इंसानों में पैसों की होड़ मची हुई है। लेकिन इस युग में कुछ ऐसे भी इंसान सामने आते है, जो अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दान में लगाते है। ऐसा ही एक मामला फिर दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दुनिया के दूसरे सबसे दौलतमंद शख्स (Who is Larry Ellison) ने एक बड़ा एलान करते हुए सभी को चौंका दिया। ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन ने अपनी 95 फीसदी संपत्ति दान करने की घोषणा की है।
कौन है लैरी एलिसन..?
दुनिया में जब दौलतमंद इंसानों की चर्चा होती है तो लैरी एलिसन का नाम भी सामने आता है। आखिर कौन हैं लैरी एलिसन और किस-किस व्यापार से इनके संबंध जुड़े हुए..? लैरी एलिसन ओरेकल के फाउंडर हैं, जो इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं। जन्म 17 अगस्त, 1944 को जन्मे लॉरेंस जोसेफ एलिसन आज के समय अमेरिकी के सबसे बड़े उद्यमियों में शामिल हैं इन्होंने सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल कॉर्पोरेशन की सह-स्थापना की।
दान करेंगे 95 फीसदी संपत्ति
एलिसन ने अपनी 95 फीसदी संपत्ति दान करने का एलान किया हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई बड़े दान किए हैं। लैरी एलिसन ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया को 200 मिलियन डॉलर दिए। ये पैसा कैंसर रिसर्च सेंटर के लिए था। अब उन्होंने अपनी 95 फीसदी संपत्ति दान करने की घोषणा की हैं। एलिसन का कहना है कि उनकी लगभग सारी दौलत परोपकार के लिए जाएगी। लेकिन वो इसे अपने तरीके और समय के हिसाब से करेंगे।
लैरी एलिसन की कुल संपत्ति..?
लैरी एलिसन की संपत्ति में बीते कुछ सालों में बंपर उछाल आया हैं। दुनिया के सबसे अमीर इंसान में उनसे आगे सिर्फ टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स रिपोर्ट के मुताबिक, लैरी एलिसन की कुल संपत्ति 373 बिलियन डॉलर है। एआई बूम और ओरैकल के शेयरों में जबरदस्त उछाल के चलते उनको बड़ा मुनाफा मिला है। उनकी ज्यादातर कमाई ओरेकल में 41% हिस्सेदारी और टेस्ला में बड़े निवेश से आती है।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.