नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली-गुजरात में लू का अलर्ट, यूपी में अचानक बारिश! जानें क्या कह रहा है मौसम का अनुमान!

देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से करवट ले रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों में हीटवेव यानी लू को लेकर अलर्ट जारी किया है...
08:34 AM Apr 17, 2025 IST | Rajesh Singhal

Weather Forecast India: देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से करवट ले रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों में हीटवेव यानी लू को लेकर अलर्ट जारी किया है, वहीं कई इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं और आज, गुरुवार 17 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 220 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया। (Weather Forecast India)दिल्ली के अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और गुजरात में 18 अप्रैल तक लू का प्रकोप जारी रहेगा। इधर आज सुबह पंजाब के मोहाली और अमृतसर में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला में ओले गिरे हैं।

राजस्थान-पंजाब में लू का कहर जारी

वहीं, पश्चिमी भारत के हालात बिल्कुल अलग हैं। राजस्थान और पंजाब में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को पंजाब का पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य से 2.3 डिग्री ऊपर है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है। आज से गुजरात में और गरम हवाएं चलेंगी और 19 अप्रैल तक राजस्थान के कई क्षेत्रों में तेज लू पड़ सकती है।

उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी बेमौसम बारिश?

उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में आज बारिश और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, भदोही, चंदौली, चित्रकूट, मिर्जापुर और सोनभद्र जैसे जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। यहां बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। 19 और 20 अप्रैल को भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्म्दी है। आईएमडी ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि यूपी के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

कब तक आएगी राहत वाली खबर

मौसम विभाग की मानें तो 16 से 20 अप्रैल के बीच एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिसकी तीव्रता 18 और 19 अप्रैल को सबसे अधिक होगी इसके कारण कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होगी। जिससे उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज हल्की बारिश और गर्जना के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। 18 और 19 अप्रैल को देहरादून, टिहरी और नैनीताल समेत कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। झोंकेदार हवाएं मौसम को और बिगाड़ सकती हैं।

हिमाचल में तीन होगी झमाझम बारिश

हिमाचल प्रदेश के 18 अप्रैल से प्रदेश में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसका असर 21 अप्रैल की सुबह तक बना रहेगा। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होगी। खासकर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में 18 और 19 अप्रैल को भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: UP News: दामाद के साथ भागने वाली सास ने पति को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे!\

यह भी पढ़ें:  विकलांग’ डॉक्टर ने नहीं किया स्वागत, मंत्री जी का पारा चढ़ा! बोले…”जंगल में ट्रांसफर कर दो

Tags :
delhi weatherdelhi weather forecastimd alertimd heatwave alertindia Weather UpdateRain Alert in North IndiaWeather Forecast Indiaआईएमडी हीटवेव अलर्टदिल्ली में तापमान 40 डिग्रीदिल्ली मौसम आजमौसम पूर्वानुमान भारतलू का अलर्ट दिल्लीहीटवेव और बारिश एक साथ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article