• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बड़ा बयान, कहा- प्रधानमंत्री मोदी एक बहुत ही बुद्धिमान नेता हैं

Putin and PM Narendra Modi: पीएम मोदी और पुतिन के बीच दोस्ती काफी गहरी हो चुकी है। अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन...
featured-img

Putin and PM Narendra Modi: पीएम मोदी और पुतिन के बीच दोस्ती काफी गहरी हो चुकी है। अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस बयान से अमेरिका को बड़ा झटका लग सकता है। रूस टुडे के मुताबिक पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को एक 'बुद्धिमान नेता' बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले अपने देश के बारे में सोचते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी एक बहुत ही बुद्धिमान नेता हैं: पुतिन

अमेरिका ने रूस और भारत के संबंध बिगाड़ने की पूरी कोशिश की थी, भारत पर दबाव की राजनीति के तहत अमेरिका ने 50 फीसदी तक टैरिफ लगाया। लेकिन इसका असर भारत पर बिल्कुल नहीं पड़ा और अमेरिका अपनी इस चाल में नाकाम रहा। अब रूस मीडिया में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन में पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि '''मेरा मानना ​​है कि भारत के लोग इसे और हमारे संबंधों को नहीं भूलते। प्रधानमंत्री मोदी एक बहुत ही बुद्धिमान नेता हैं जो सबसे पहले अपने देश के बारे में सोचते हैं।'

मोदी किसी भी विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे: पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए अमेरिका पर निशाना साधा। पुतिन ने कहा कि ''अगर भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देता है, तो उसे 9 से 10 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे और भारत की गरिमा और रणनीतिक स्वायत्तता का भी समर्थन किया।''

जल्द भारत का दौरा कर सकते हैं पुतिन

पिछले कुछ सालों में भारत और रूस के बीच संबंध काफी मजबूत हुए हैं। रूस भी इस बात को भलीभांति जानता हैं कि अमेरिका के काफी दबाव के बावजूद भारत ने रूस के साथ अपने संबंध नहीं बिगाड़े। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कुछ ही दिन पहले इस बात की जानकरी दी था कि दिसंबर में रूसी राष्ट्रपति की नई दिल्ली यात्रा की योजना है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज