नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'विदेश मंत्री के बयान का निकाला गलत संदर्भ' राहुल गांधी की टिप्पणी पर क्या बोले विदेश सचिव?

विदेश सचिव ने संसदीय समिति से वार्ता में विदेश मंत्री के बयान पर जवाब दिया। जिस पर सवाल उठाए गए थे।
08:29 PM May 19, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
विदेश सचिव ने संसदीय समिति से वार्ता में विदेश मंत्री के बयान पर जवाब दिया। जिस पर सवाल उठाए गए थे।

Vikram Misri On Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान में संघर्ष विराम के बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संसदीय समिति को इस सैन्य संघर्ष के बारे में जानकारी दी। (Vikram Misri On Operation Sindoor) इस दौरान विदेश सचिव ने एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से विदेश मंत्री के बयान को लेकर की गई टिप्पणी का भी जवाब दिया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को गलत संदर्भ में लिया गया। विदेश सचिव ने क्या कहा? जानिए...

'संघर्ष विराम में कोई मध्यस्थ नहीं'

भारत और पाकिस्तान में सैन्य संघर्ष के बाद अब संघर्ष विराम हो चुका है। इस बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संसदीय समिति के साथ बैठक की। इस बैठक में विदेश सचिव की ओर से संसदीय समिति के सदस्यों को भारत और पाकिस्तान में हुए सैन्य संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान विदेश सचिव ने साफ तौर पर कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के लिए द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसका मतलब है कि इसमें कोई तीसरा देश शामिल नहीं था।

'विदेश मंत्री का बयान गलत संदर्भ में लिया'

विदेश सचिव ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान को लेकर भी बात की। जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से सवाल उठाए गए थे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के ऑपरेशन सिंदूर वाले बयान को गलत संदर्भ में लिया गया। उन्होंने संसदीय समिति के सदस्यों को बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान को संदर्भ से बाहर लिया गया। इसके बाद उन्होंने इस्लामाबाद के साथ भारत के मौजूदा राजनयिक संबंधों के बारे में भी जानकारी दी।

राहुल गांधी ने उठाए थे सरकार पर सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक बयान पर सवाल उठाए थे। राहुल गांधी ने इस बयान का हवाला देते हुए कहा कि भारत की ओर से हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित किया जाना अपराध था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल किया कि विदेश मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार किया कि भारत सरकार ने ऐसा किया था। इसका अधिकार किसने दिया? हालांकि राहुल गांधी के सवाल उठाए जाने के बाद ही सरकार ने इस पर स्थिति स्पष्ट कर दी थी, अब विदेश सचिव ने इस पर जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें: संसदीय समिति को दी भारत-पाक सैन्य संघर्ष की जानकारी, विदेश सचिव ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें: भारतीय रुपए ने लगाई छलांग...डॉलर धड़ाम ! क्या कह रहे मार्केट के एक्सपर्ट?

Tags :
India-Pakistan tensionOperation SindoorS JayashankarVikram Misri On Operation Sindoorऑपरेशन सिंदूरकांग्रेस नेता राहुल गांधीभारत-पाकिस्तान में तनावविदेश मंत्री एस जयशंकरविदेश सचिव विक्रम मिसरी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article