नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई

उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया।
09:15 AM Sep 12, 2025 IST | Surya Soni
उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया।

CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। शुक्रवार को हुए शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कैबिनेट के कई बड़े मंत्री मौजूद रहे।

दोपहर 12:30 बजे उपराष्ट्रपति लेंगे बैठक

शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन दोपहर 12:30 बजे राज्यसभा के सभी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले राधाकृष्णन ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति पद शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। शपथग्रहण समारोह में ओडिशा, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं। बता दें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार राधाकृष्णन को मंगलवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया।

तमिलनाडु से रखते हैं ताल्लुकात

देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। इससे पहले उनके पास महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी थी। सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुप्पर में हुआ था। अगर राजनीतिक करियर की बात करें तो 1998 में राधाकृष्णन पहली बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। जबकि 18 फरवरी 2023 को उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया।

ये भी पढ़ें:

सीपी राधाकृष्णन होंगे अगले उपराष्ट्रपति, 452 वोट लेकर दर्ज की शानदार जीत

जानें कौन हैं सुशीला कार्की..? जिनको मिल सकती हैं नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी

Tags :
CP Radhakrishnancp radhakrishnan oathIndia News in HindiLatest India News Updatesnew vp of indiaVice President ElectionVice President Election 2025Vice President Of India

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article