Vice President Election: सीपी राधाकृष्णन होंगे अगले उपराष्ट्रपति, 452 वोट लेकर दर्ज की शानदार जीत
Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की है। उन्हें 452 वोट मिले हैं। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। बता दें उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने NDA उम्मीदवार को अच्छी चुनौती दी। इस चुनाव में जीत के लिए 392 वोटों की जरूरत थी। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने 452 वोट के साथ जीत हासिल की। इस चुनाव में कुल 767 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना के दौरान 752 वैलिड पाए गए और 15 वोट इनवैलिड करार दिए गए।
NDA को मिला क्रॉस वोटिंग का लाभ..?
इस चुनाव में परिणाम के बाद क्रॉस वोटिंग की चर्चा भी चल रही है। एनडीए की कुल संख्या 427 थी। इसके साथ ही वायएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों का समर्थन मिलने के बाद ये आंकड़ा 438 तक पहुंच गया। दावा किया जा रहा है कि 14 अतिरिक्त वोट क्रॉस वोटिंग के जरिए सीपी राधाकृष्णन के खाते में गए। बता दें यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जुलाई में स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद आयोजित किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीते सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है। पीएम ने X पर लिखा- थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजय प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई। उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीब व वंचितों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को और मजबूत करेंगे तथा संसदीय विमर्श को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
देश ने विपक्ष को नकार दिया है: शिवराज सिंह चौहान
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत से भाजपा में भी जबरदस्त ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। NDA के सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जनता ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट दिया और यही वजह है कि वह भारी मतों से जीते। सांसदों को उन पर भरोसा है। देश ने विपक्ष को नकार दिया है। सांसदों ने साबित कर दिया है कि देश में नकारात्मक राजनीति नहीं चलेगी।"
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.