Vice President Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला, शाम तक होंगे नतीजे घोषित
Vice President Election: हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने अपने पड़ से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ये पड़ रिक्त पड़ा था। जिस पर मतदान मंगलवार यानी आज हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं। सुबह 10 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। शाम 7 बजे तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है। उपराष्ट्रपति चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला।
कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया।
अच्छे मार्जिन से उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतेंगे: चिराग पासवान
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग बहुत अच्छे मार्जिन से उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतेंगे। हमें उम्मीद है कि बहुत सारे विपक्ष के सदस्यों का भी वोट हमारे उम्मीदवार को मिलेगा।अगर वह अंतरात्मा की बात करेंगे, तो हमारे पास भी ऐसी बात करने वाले बहुत सारे लोग हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और खरगे पहुंचे एक साथ
उपराष्ट्रपति चुनाव में एक बड़ी दिलचस्प तस्वीर सामने आई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग देने के लिए एक साथ पहुंचे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ और चेहरे पर मुस्कान थी। ये दोनों एक-दूसरे के विपक्षी हैं, लेकिन इन्हें देख ऐसा लगा ही नहीं।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात