• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अभिनेता गोवर्धन असरानी का 84 साल की उम्र में निधन, शोले फिल्म से मिली थी ख़ास पहचान

Actor Asrani Passes Away: एक तरफ जहां देशभर में दिवाली के त्यौहार की धूम नज़र आई, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड जगत के लिए शोक की खबर सामने आई। सोमवार को दिवाली के दिन देर शाम बॉलवुड के अभिनेता गोवर्धन...
featured-img

Actor Asrani Passes Away: एक तरफ जहां देशभर में दिवाली के त्यौहार की धूम नज़र आई, तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड जगत के लिए शोक की खबर सामने आई। सोमवार को दिवाली के दिन देर शाम बॉलवुड के अभिनेता गोवर्धन असरानी निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की आयु में आखिरी सांस ली। असरानी का जन्म 1941 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। बॉलवुड फिल्मों में उनको जेलर के रूप में काफी पसंद किया जाता था।

असरानी का 84 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड अभिनेता असरानी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। मुंबई के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। बताया गया है कि फेंफड़ों की समस्या के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके निधन की खबर के बाद बॉलीवुड जगत सहित उनके फैन्स काफी सदमे में हैं। उनके अभियान को काफी पसंद किया जाता था। राजस्थान के जयपुर में जन्मे असरानी ने पांच दशकों के करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया।

शोले फिल्म से मिली थी ख़ास पहचान

अभिनेता गोवर्धन असरानी ने ऐसे तो कई फिल्मों में काम किया। आज भी लोग उनके दमदार किरदार को भूल नहीं पा रहे हैं, लेकिन शोले फिल्म से असरानी को ख़ास पहचान मिली थी। शोले फिल्म का उनका डायलॉग हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं... आज भी लोगों के जेहन में याद हैं। असरानी ने अपने करियर में शोले के अलावा बावर्ची, अभिमान, अनामिका, अजनबी, छोटी सी बात और रफूचक्कर जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

यह भी पढ़ें: 

Zaira Wasim Marriage: दंगल स्टार जायरा वसीम ने की शादी, पति के साथ शेयर की तस्वीर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज