Wednesday, May 28, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

काशी में नामों की जंग! क्या औरंगाबाद अब लक्ष्मीनगर कहलाएगा? आज नगर निगम में बड़ा फैसला!

वाराणसी, जिसे मोक्ष नगरी कहा जाता है, अब एक नई बहस के केंद्र में आ गई है। शहर के कई मोहल्लों के...
featured-img

Varanasi Mohalla Name Change: वाराणसी, जिसे मोक्ष नगरी कहा जाता है, अब एक नई बहस के केंद्र में आ गई है। शहर के कई मोहल्लों के नाम मुगल आक्रांताओं के नाम पर होने के कारण हिंदूवादी संगठनों द्वारा उन्हें बदलने की पुरजोर मांग उठाई जा रही है। इस विवाद के बीच नगर निगम में यह मुद्दा जोर पकड़ चुका है। (Varanasi Mohalla Name Change)  गुरुवार को नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी, खासकर औरंगाबाद मोहल्ले का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर या नारायणी धाम नगर करने का प्रस्ताव शामिल किया गया है।

शहर वाराणसी...

वाराणसी में क्यों उठी नाम बदलने की मांग?

बीते कुछ दिनों में इस मुद्दे को और बल तब मिला जब वाराणसी में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने सार्वजनिक रूप से यह बयान दिया कि काशी के किसी भी मोहल्ले या स्थान का नाम मुगलों के नाम पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं, मैं उनसे यह मुद्दा उठाऊंगा।" इसी बयान के बाद वाराणसी में यह मांग और जोर पकड़ने लगी और स्थानीय संगठनों ने नगर निगम को नाम परिवर्तन की मांग वाला ज्ञापन सौंप दिया।

वाराणसी |

किन मोहल्लों के नाम बदले जाने की है मांग?

हिंदूवादी संगठनों की ओर से एक सूची तैयार की गई है, जिसमें काशी के 50 से अधिक मोहल्लों के नाम शामिल हैं। जिन मोहल्लों के नाम बदलने की मांग प्रमुखता से की जा रही है, वे हैं...औरंगाबाद → लक्ष्मीनगर / नारायणी धाम नगर...मदनपुरा गोल चबूतरा → सिद्ध पीठ / सिद्ध महाल...खालिसपुरा → ब्रह्मेश्वर महाल / ब्रह्म तीर्थ...गोलगड्डा → विश्वकर्मा नगर / विश्वकर्मा तीर्थ...पीलीकोठी → स्वर्णतीर्थ...कज्जाकपुरा / सरैया → अनारस तीर्थ...अंबिया मंडी → अमरेश्वर तीर्थ...चौखंबा (अमिरचंद मोहल्ला) → नया नाम प्रस्तावित।

नगर निगम की बैठक में क्या होगा?

नगर निगम के सूत्रों के अनुसार, आज की कार्यकारिणी बैठक में यह मामला प्रमुख बिंदु के रूप में उठेगा। नगर निगम के जन सूचना अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि "कुछ संस्थाओं ने नाम बदलने को लेकर आवेदन दिया है। कार्यकारिणी बैठक में इस पर चर्चा होगी और काशी के विद्वानों से प्रमाण भी मांगे जाएंगे।"

राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रिया

इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। जहां हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि यह धर्म और संस्कृति की पुनर्स्थापना का विषय है, वहीं विरोधी दल इसे ध्रुवीकरण की राजनीति बता रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि चुनावों से पहले धार्मिक मुद्दों को उछालकर वोटबैंक की राजनीति की जा रही है।

वाराणसी के मोहल्लों के नाम बदलने की योजना

क्या बदलेगा वाराणसी का इतिहास?

नगर निगम की बैठक के बाद यह तय होगा कि काशी के मोहल्लों के नाम इतिहास का हिस्सा बने रहेंगे या उन्हें बदल दिया जाएगा। यह मुद्दा सिर्फ वाराणसी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है। क्या काशी अपने ऐतिहासिक नक्शे से मुगल नामों को हटाकर एक नया अध्याय लिखने जा रही है? इसका जवाब जल्द ही सामने आएगा!

यह भी पढ़ें:

भारतीय इंजीनियरिंग का कमाल! पंबन ब्रिज अब वर्टिकल लिफ्ट टेक्नोलॉजी से लैस, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

इस्लामिक राज: भारत में 300 साल तक मुगलों का शासन, जानिए कहां-कहां था दबदबा

ट्रेंडिंग खबरें

विदेश में पाक के आतंक की क्लास लगा रहे शशि थरूर से कांग्रेस नेता को ही दिक्कत, थरूर की देशभक्ति को चमचागिरी क्यों कह रहे?

मणिपुर में सत्ता का संग्राम! BJP-NPP विधायकों ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दी सियासी गर्मी।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर की सीरीज़ द रॉयल्स के दूसरे सीज़न के लिए किया रिन्यू

डेल्टा वेरिएंट कर रहा है सीधे दिल पर हमला, बना साइलेंट हार्ट अटैक का बड़ा कारण

फर्जी वीडियो, फर्जी वादे! ट्रंप की AI वीडियो से भारतीयों को ठगा गया, Hotel Rental ऐप बना जाल

Housefull 5 का ट्रेलर लॉन्च: अक्षय कुमार ने नरगिस फाखरी संग किया प्रैंक, देखकर जोर-जोर से हंसने लगीं एक्ट्रेस

छिप नहीं पाए दुश्मन! भारत ने मुरीद एयरबेस के गुप्त ठिकानों को किया टारगेट, तस्वीरों ने खोला राज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज