मां वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर दर्दनाक हादसा, भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल
Vaishno Devi Landslide: जम्मू-कश्मीर इस समय भारी बारिश की चपेट में हैं। मंगलवार को मां वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। मां वैष्णो देवी यात्रा मार्ग भूस्खलन के चलते 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। मौके पर बचाव कार्य जारी है। बता दें लगातार बारिश के चलते भूस्खलन ये घटना सामने आई हैं। फिलहाल वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा को रोक दिया गया है।
14 श्रद्धालुओं हादसे में हुए घायल
मंगलवार को मां वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर दर्दनाक हादसे में करीब 14 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, उसके बाद ककड़ेयाल स्थित नारायणा अस्पताल स्थानांतिरत कर दिया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मंगलवार को तीन बजे अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास यह घटना सामने आई।
अगले आदेश तक तीर्थयात्रा को रोकने का फैसला
कटरा क्षेत्र में लगातार भारी बारिश और बिगड़ते मौसम के कारण यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि हिमकोटि मार्ग पर यात्रा सुबह से ही रोक दी गई थी। लेकिन पुराने मार्ग पर यात्रा दोपहर 1.30 बजे तक जारी थी। भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों ने अगले आदेश तक इस रास्ते से भी यात्रा रोकने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी 13,000 करोड़ की सौगात, लालू यादव पर बोला जमकर हमला
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा...
.