• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

‘पूरा जिला, राज्य और देश...’ बेटे के शतक पर भावुक हुए पिता, संजीव सूर्यवंशी ने कही दिल की बात

वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक शतक के बाद पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा- पूरा देश आज गर्व महसूस कर रहा है
featured-img

Vaibhav Suryavanshi Century: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है। 14 साल की उम्र में वैभव का यह शतक न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन गया है। इस अवसर पर वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ के प्रति विशेष आभार जताया है।(Vaibhav Suryavanshi Century) वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने वैभव के हुनर को पहचाना और लगातार उसे अवसर प्रदान करते रहे। उनकी दूरदृष्टि और समर्थन के बिना यह संभव नहीं हो पाता।

हम राहुल द्रविड़ सर...

संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि हम राहुल द्रविड़ सर के भी आभारी हैं, जिन्होंने वैभव की प्रतिभा को पहचानकर राजस्थान रॉयल्स से खेलने का मौका दिया। वैभव ने अपने खेल से दुनिया को दिखा दिया कि बिहार की मिट्टी में कितनी प्रतिभा छिपी है। बिहार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। हम सभी परिवारजन और पूरे बिहारवासी इस उपलब्धि से गर्वांवित हैं।
वैभव के पिता ने सभी शुभचिंतकों से आशीर्वाद और समर्थन बनाए रखने की अपील करते हुए कहा हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वैभव इसी तरह अपना प्रदर्शन जारी रखे, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का नाम रोशन करे और बिहार को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाता रहे। हम सब उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

महज 14 साल और 32 दिन की उम्र में वैभव न केवल आईपीएल में बल्कि किसी भी मान्यता प्राप्त मेंस टी-20 मैच में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने एक दशक से भी ज्यादा समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल ही हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाया है। गुजरात के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरा करने वाले सूर्यवंशी ने इस सीजन की सबसे तेज पारी खेली।

यह भी पढ़ें:

पहलगाम हमला महज आतंकी वारदात नहीं! पाकिस्तानी आर्मी की शह और ISI प्लान का खौफनाक सच आया सामने

गुजरात में बड़ी कार्रवाई: 6500 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, अहमदाबाद की बस्तियों पर चला बुलडोजर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज