नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से आई बाढ़, केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम धामी से की बात

बाढ़ के चलते धराली बाजार को भारी नुकसान पहुंचा है चारों ओर केवल बाढ़ के साथ आया मलबा नजर आ रहा है।
04:48 PM Aug 05, 2025 IST | Surya Soni
बाढ़ के चलते धराली बाजार को भारी नुकसान पहुंचा है चारों ओर केवल बाढ़ के साथ आया मलबा नजर आ रहा है।

Uttarkashi Cloudburst: देश के कई राज्य इस समय भारी बारिश की चपेट में नज़र आ रहे हैं। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना से बाढ़ आ गई। बाढ़ के चलते कई होटल व होमस्टे को भारी नुकसान हुआ है। इस घटना में करीब 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका हैं।

खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में फटा बादल

बता दें सोशल मीडिया पर इस बादल फटने की घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। वीडियो में देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं कि वहां स्थिति काफी बेकाबू नज़र आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में सामने आई हैं। इस घटना के वायरल वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा हैं कि कैसे पहाड़ी क्षेत्र में ऊपर से काफी तेज़ बहाव से भारी मात्रा में बाढ़ का पानी आने लगा। मकान, होटल और होमस्टे ताश के पत्तों की तरह बिखरते दिखाई दिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से की बात

केंद्र सरकार देश के सभी राज्यों में बारिश पर नज़र बनाए हुए हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने के बाद बिगड़ी स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की। इसके अलावा एनडीआरएफ और सुरक्षाबलों की टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

धराली बाजार को भारी नुकसान

उत्तरकाशी जिले में हुई इस भयानक घटना से भारी नुकसान हुआ हैं। धराली बाजार में बाढ़ के पानी से हालत बेकाबू नज़र आ रहे हैं। चारों तरफ पानी-पानी और मलबा दिखाई दे रहा हैं। फिलहाल प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मिलकर राहत-बचाव कार्य में जुट गई हैं। पानी का बहाव इतना तेज था कि बड़े-बड़े पत्थर और मलबा भी बाजार क्षेत्र में घुस आया. कितने लोग इसमें बह गए, अभी कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है।

मुख्यमंत्री धामी ने दी जानकारी

उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की इस घटना को लेकर धामी ने बताया कि ''धराली (उत्तरकाशी) के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।''

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Tags :
dharalidharali uttarkashiuttar kashiUttarakhand NewsUttarkashiUttarkashi CloudburstUttarkashi Newsuttarkashi news today

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article