अमेरिका ने किया भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का ड्राफ्ट नोटिस जारी, 27 अगस्त से होगा लागू
Donald Trump tariffs: हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया था। इसके लिए 27 अगस्त की तारीख तय की गई थी। अब 27 अगस्त से एक दिन पहले अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने एक ड्राफ्ट नोटिस जारी कर इसकी रूपरेखा पेश की। इसके तहत भारत से आयात और गोदाम से निकाले जाने वाले उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगेगा।
27 अगस्त से होगा लागू
बता दें कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। भारत पर अमेरिका की तरफ से सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया जा रहा है। इसके पीछे डोनाल्ड ट्रंप दबाव की रणनीति लगा रहे हैं। अमेरिका चाहता हैं कि कैसे भी भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर दें। अमेरिका की तरफ बढ़ा हुआ ये टैरिफ भारत के उत्पादों पर 27 अगस्त, 2025 से लागू होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को दिया कड़ा संदेश
अमेरिका चाहता था कि कैसे भी रूस से भारत आने वाले तेल पर रोक लगाई जाए। लेकिन इस दबाव की राजनीति के बाद भी भारत पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा का कोई असर नहीं पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद से अमेरिका को दिया कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ''मोदी के लिए किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्योगों के हित सबसे ऊपर हैं। हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम हर मुश्किल को सहन करेंगे।"
देश अपने हितों से कोई समझौता नहीं करेगा: एस जयशंकर
अमेरिका ने रूस को यूक्रेन पर युद्ध विराम के लिए समझौता करने का दबाव बनाया था, लेकिन जब रूस अमेरिका की बात मानने से इनकार कर रहा था तो अमेरिका ने रूस से व्यापार करने वाले देशों के जरिए दबाव की रणनीति बनाई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसको लेकर कहा कि '' देश अपने हितों से कोई समझौता नहीं करेगा।''
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात