• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी जेलेंस्की को धमकी, कहा- गंभीर प्रतिबंध लागू करूंगा

अब ट्रंप ने जेलेंस्की को धमकी देते हुए कहा कि ''हजारों लोग हर हफ्ते अपनी जान गंवा रहे हैं, इनमें अधिकतर युवा हैं।
featured-img

Donald Trump US: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। यूक्रेन-रूस के बीच पिछले तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे युद्ध को विराम दिलाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ट्रंप ने अलास्का में एक मीटिंग भी की थी। हालांकि उस मीटिंग के कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आए। अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जेलेंस्की से भी नाराज़ हो गए।

राष्ट्रपति ट्रंप ने दी जेलेंस्की को धमकी

यूक्रेन-रूस युद्ध विराम की कोशिश में लगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब अपना गुस्सा यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर भी निकाला हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ''युद्ध के लिए एक को जिम्मेदार ठहराना गलत हैं, ऐसे में जेलेंस्की को भी कुछ बातों पर अपनी सहमति बनानी होगी।'' अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द युद्ध का कोई हल नहीं निकला तो यूक्रेन पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे।

हजारों लोग हर हफ्ते अपनी जान गंवा रहे हैं: राष्ट्रपति ट्रंप

यूक्रेन-रूस युद्ध विराम को लेकर ट्रंप अपने तरकश के सारे तीर चला चुके हैं। लेकिन कभी रूस तैयार नहीं तो कभी यूक्रेन.. ऐसे में अब ट्रंप ने जेलेंस्की को धमकी देते हुए कहा कि ''हजारों लोग हर हफ्ते अपनी जान गंवा रहे हैं, इनमें अधिकतर युवा हैं। अगर उन्हें बचाना है तो मुझे प्रतबिंध लगाना होगा। इसे अपने तरीके से सुलझाना होगा।''

रूस पर भी गंभीर प्रतिबंध लागू करूंगा: ट्रंप

पिछले काफी समय से युद्ध विराम में लगे ट्रंप अब गुस्से में नज़र आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि "मैं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म होते देखना चाहता हूं। लेकिन अगर रूस ने सीज़फायर पर सहमति नहीं जताई, तो उसे इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। मैं रूस पर गंभीर प्रतिबंध लागू करूंगा।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज