नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

UPI: अब पलक झपकते ही पेमेंट...खुश हो जाएंगे यूजर ! UPI में 16 जून से क्या बदलाव?

यूपीआई 16 जून से एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। यह बदलाव ऐसा है, जिससे यूपीआई इस्तेमाल करने वाले यूजर खुश हो जाएंगे।
08:24 PM May 03, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

UPI Payment Rules: भारत में UPI पेमेंट अब पहले के मुकाबले और भी आसान होने जा रहा है। अब UPI से पेमेंट में लगने वाला टाइम इतना कम हो जाएगा कि आपके पलक झपकते ही ट्रांजेक्शन कंपलीट हो जाएगा। (UPI Payment Rules) यह बदलाव 16 जून से नजर आ सकता है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। UPI पेमेंट ट्रांजेक्शन टाइम में क्या बदलाव होने जा रहा है? इससे क्या आम यूजर को क्या फायदा होगा? यह भी बताते हैं...

UPI में 16 जून से दिखेगा बदलाव?

भारत में UPI से पेमेंट करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच UPI के नियमों में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जिससे लोग आसानी से सुरक्षित डिजिटल पेमेंट कर सकें। इस बीच UPI में 16 जून से कुछ ऐसा बदलाव भी देखने को मिल सकता है। जिसके बाद यूपीआई पेमेंट इस्तेमाल करने वाले यूजर काफी खुश हो जाएंगे। इस बदलाव के बाद यूपीआई से पेमेंट करना आज की तुलना में बेहद आसान हो जाएगा। आपको यूपीआई से भुगतान के बाद कुछ सैकण्ड्स का ही इंतजार करना होगा और आपका ट्रांजेक्शन कंपलीट हो जाएगा।

15 सैकण्ड में ही हो जाएगा ट्रांजेक्शन !

UPI से ट्रांजेक्शन करते समय अभी ट्रांजेक्शन कंपलीट होने में करीब 30 सैकण्ड का वक्त लगता है। हालांकि यह वक्त ज्यादा नहीं है, मगर अब इसमें और कटौती होने वाली है। अब यूपीआई से पेमेंट में लगने वाला 30 सैकण्ड का समय भी कम हो जाएगा। इसे 15 सैकण्ड तक लाया जाएगा, इसके लिए सिस्टम में जरुरी बदलाव किए जा रहे हैं। जिसके बाद 16 जून से यह बदलाव लागू होना प्रस्तावित है। इसके बाद अब यूपीआई से पेमेंट में सिर्फ 15 सैकण्ड का वक्त ही लगेगा। यानी मौजूदा समय से आधे वक्त में ही यूपीआई से पेमेंट हो जाएगा।

UPI यूजर के लिए ट्रांजेक्शन आसान

यूपीआई यूजर बढ़ने की एक वजह सरकार की ओर से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास भी हैं। जिसकी वजह से यूपीआई यूजर की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब ट्रांजेक्शन टाइम कम करने जैसे उपायों से और भी यूजर यूपीआई सर्विस के प्रति आकर्षित होंगे। हालांकि भारत में कुछ दिनों पहले यूपीआई के कुछ देर बंद हो जाने का मामला भी आया। हालांकि इसके बाद कहा गया कि एक साथ यूजर्स का दवाब पड़ने की वजह से यूपीआई सर्विस कुछ देर के लिए स्लो हुईं, कुछ ही क्षणों में सेवा सुचारु भी हो गईं।

यह भी पढ़ें: मीका सिंह ने इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा नहीं देती हैं क्रेडिट

यह भी पढ़ें: Sonu Nigam: '...क्योंकि यह बबासीर बन जाते हैं' बेंगलुरु विवाद पर क्या बोले सोनू निगम?

Tags :
Business NewsUPI Payment RulesUPI ServiceUPI Systemयूपीआईयूपीआई पेमेंट आसान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article