नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

"क्या तुम कभी मुझे समझ पाओगी?" युवक ने पत्नी को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया, वीडियो में दर्दनाक खुलासा

उत्तर प्रदेश में एक शख्स ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया, जिसमें उसने पत्नी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया
03:31 PM Apr 20, 2025 IST | Rajesh Singhal

UP man suicide: बेंगलुरु का अतुल सुभाष एक चर्चित केस बन गया है. इस केस के बाद अब जैसे वीडियो बनाकर फांसी लगाने का ट्रेंड बन गया है। उत्तर प्रदेश के इटावा में इसी तरह का एक और केस सामने आया है। इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित एक होटल में 33 साल के इंजीनियर मोहित यादव का शव बरामद हुआ है मोहित औरैया जिले का रहने वाला था। ।(UP man suicide) एक निजी सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर की नौकरी करता था। कंपनी के काम के चलते अक्सर बाहर आना जाना रहता था। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। मोहित का मोबाइल, सुसाइड वीडियो और नोट पुलिस के कब्जे में है। परिजनों के आरोपों और वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मोहित के भाई के आरोप

मोहित के भाई तारेन प्रताप ने जानकारी दी कि मोहित कोटा जाने के लिए निकला था, लेकिन पहले इटावा में रुकने की बात कही थी। शुक्रवार सुबह उन्हें एक वीडियो मिला, जिसमें मोहित की मौत की सच्चाई थी।

परिजनों का कहना है कि मोहित की पत्नी का व्यवहार शादी के बाद बदल गया था, वह बार-बार ससुराल पक्ष द्वारा झूठे आरोपों और धमकियों से परेशान था। कुछ महीने पहले उनके ससुर ने झूठा प्रार्थना पत्र भी दिया था।

मोहित ने वीडियो में क्या कहा?

मोहित ने अपनी जान लेने से पहले जो वीडियो बनाया उसमें अपनी पत्नी पर आरोप लगाए हैं। मोहित का कहना था कि उनकी पत्नी प्रिया यादव की दो महीने पहले ही बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक के तौर पर नौकरी लगी है। प्रिया ने अपनी मां के कहने पर दो महीने पहले गर्भपात करा लिया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनपर संपत्ति पत्नी के नाम करवाने का दबाव बनाया जा रहा था।

ऐसा ना करने पर दहेज के झूठे आरोप लगाकर फंसाने की धमकी दी जा रही थी। वीडियो में उन्होंने कहा कि काश पुरुषों के लिए भी कोई कानून होता। आखिर में माता-पिता से माफी मांगते हुए मोहित ने कहा, 'मुझे इंसाफ नहीं मिला, तो मेरी अस्थियां किसी नाले में बहा देना। बता दें, इसी तरह का वीडियो अतुल सुभाष ने भी बनाया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। मोहित का मोबाइल, सुसाइड वीडियो और नोट पुलिस के कब्जे में है। परिजनों के आरोपों और वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोहित औरैया जिले का रहने वाला था। वो एक निजी सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर की नौकरी करता था। कंपनी के काम के चलते अक्सर बाहर आना जाना रहता था।

यह भी पढ़ें:  सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पूरी तरह झूठी है, मल्लिकार्जुन खरगे ने उठाए सवाल, जाने क्या बोले

 

यह भी पढ़ें:  दुनिया को मिलने वाला है नया देश? बोगनविले ने क्यों लगाई ट्रंप से आजादी दिलवाने की गुहार ?

Tags :
blamed wife for suicidedomestic disputeemotional suicide notehusband wife conflictshocking UP incidentsuicide videosuicide viral newsUP man suicideUP police caseUP suicide caseUttar Pradesh newsvideo before hangingviral video UPआत्महत्या वीडियोउत्तर प्रदेश न्यूजघरेलू कलह आत्महत्यापति पत्नी विवादपत्नी को जिम्मेदार ठहरायाफांसी से पहले वीडियोयूपी आत्महत्या मामलायूपी खबरवायरल वीडियो यूपी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article