नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अब सिर्फ दीनी तालीम ही काफी नहीं...! मदरसों को लेकर UP सरकार का क्या फैसला ?

यूपी के मदरसों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब मदरसों में मॉडर्न एजुकेशन भी दी जाएगी।
06:58 PM May 24, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
यूपी के मदरसों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब मदरसों में मॉडर्न एजुकेशन भी दी जाएगी।

UP Government News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों को लेकर नया ऐलान किया है। अब उत्तर प्रदेश के मदरसों में दीनी तालीम के साथ कम्प्यूटर सहित कुछ और सब्जेक्ट भी पढ़ाना अनिवार्य हो गया है। (UP Government News) यहां मदरसों को मॉडर्न एजुकेशन के साथ जोड़ा जा रहा है। उत्तर प्रदेश में मदरसों को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने क्या ऐलान किया है? इससे क्या फायदा होगा? जानिए...

UP के मदरसों में कम्प्यूटर की पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब सिर्फ दीनी तालीम ही नहीं दी जाएगी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मदरसों को मॉडर्न एजुकेशन के साथ जोड़ने जा रही है। इसके लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार के इस फैसले के मुताबिक अब मदरसों में दीनी तालीम के साथ दूसरे विषयों की पढ़ाई करवाना भी अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार के मुताबिक अब मदरसों में बच्चों को दीनी तालीम के साथ कम्प्यूटर और गणित, विज्ञान जैसे सब्जेक्ट की शिक्षा भी देनी होगी।

NCERT का पाठ्यक्रम भी होगा लागू

योगी सरकार उत्तर प्रदेश के मदरसों को मॉडर्न एजुकेशन के साथ जोड़ना चाहती है। यही वजह है कि सरकार ने मदरसों में दीनी तालीम के साथ कम्प्यूटर, गणित और विज्ञान जैसे विषय पढ़ाना अनिवार्य कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मदरसों को NCERT के सिलेबस से भी जोड़ा जाएगा। जिससे बच्चे दीनी तालीम के साथ मॉडर्न एजुकेशन भी हासिल कर सकें और मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का भी चहूंमुखी विकास हो सके। सरकार की ओर से साफ किया गया है कि इस फैसले से दीनी तालीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मदरसों के बच्चों को मॉडर्न एजुकेशन

UP में 16 हजार से ज्यादा मदरसा हैं। इन मदरसों में 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं। योगी सरकार के मदरसों में मॉडर्न एजुकेशन अनिवार्य करने के फैसले से इन स्टूडेंट्स को अब पहले की तुलना में बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। यूपी सरकार ने नई व्यवस्था के लिए टीम बना दी है, जो पाठ्यक्रम को लेकर जल्द अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद नया सिलेबस बनाकर इसे मदरसों में लागू किया जाएगा। योगी सरकार में मंत्री दानिश अंसारी का कहना है इससे मोदी सरकार का एक हाथ कुरान, एक हाथ कम्प्यूटर का सपना पूरा होगा।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से घबराया पाकिस्तान...अब चीन के साथ मिलकर बना रहा क्या प्लान?

यह भी पढ़ें: आतंक के खिलाफ भारत का करारा प्रहार...बहरीन-कतर से UAE तक सब साथ !

Tags :
CM Yogi Aditya NathMadarsa Board UPUP Government Newsउत्तर प्रदेश सरकारमदरसा बोर्ड यूपीसीएम योगी आदित्यनाथ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article