हमें कुछ नहीं बताया गया! फ्लाइट डायवर्ट पर उमर अब्दुल्ला का फूटा गुस्सा, इंडिगो पर भड़के
Umar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को लेकर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद सीएम उमर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘ऑपरेशनल अव्यवस्था’ को लेकर तीखी आलोचना की। एक्स पर देर रात पोस्ट में सीएम ने इस घटना पर निराशा जताई। हालांकि उमर अब्दुल्ला को लेकर इंडिगो का विमान रात दो बजे जयपुर से उड़ा और दिल्ली में लैंड किया। (Umar Abdullah) लेकिन इससे पहले उन्होंने लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी थी। जम्मू से निकलने के 3 घंटे बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और इसलिए मैं एक बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा हूं और ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे।
सीएम अब्दुल्लाह ने शेयर की फोटो
उमर अब्दुल्ला ने ताजी हवा के लिए विमान से उतरने के बाद विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर एक सेल्फी भी शेयर की। सीएम अब्दुल्ला समेत फ्लाइट में सवार यात्री आधी रात के बाद जयपुर में विमान में ही फंसे रह गए....इंडिगो ने इस रिपोर्ट को दाखिल करने के समय तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था।
इंडिगो ने खराब मौसम को बताया वजह
शुक्रवार शाम को X पर एक पोस्ट में, इंडिगो ने एक ट्रैवेल एडवाइजरी जारी की। एयरलाइन ने अपने परामर्श में कहा कि श्रीनगर में मौसम की स्थिति उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही है। हम समझते हैं कि इससे असुविधा हो सकती है और हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं। प्लीज रियल टाइम में अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट रहें।
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने अपने नाम का मंदिर होने का किया दावा, जानें इस टेंपल का इतिहास और मान्यता
यह भी पढ़ें: जब वी मेट की मेकिंग में इस अभिनेता का था बहुत बड़ा हाथ, बावजूद इसके अचानक फिल्म से कर दिया था बाहर