नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हमें कुछ नहीं बताया गया! फ्लाइट डायवर्ट पर उमर अब्दुल्ला का फूटा गुस्सा, इंडिगो पर भड़के

उमर अब्दुल्ला ने इंडिगो के जयपुर डायवर्शन पर उठाए सवाल, बिना सूचना के यात्रियों को ऐसी स्थिति में क्यों डाला
07:39 AM Apr 20, 2025 IST | Rajesh Singhal

Umar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को लेकर दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद सीएम उमर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘ऑपरेशनल अव्यवस्था’ को लेकर तीखी आलोचना की। एक्स पर देर रात पोस्ट में सीएम ने इस घटना पर निराशा जताई। हालांकि उमर अब्दुल्ला को लेकर इंडिगो का विमान रात दो बजे जयपुर से उड़ा और दिल्ली में लैंड किया। (Umar Abdullah) लेकिन इससे पहले उन्होंने लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी थी। जम्मू से निकलने के 3 घंटे बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और इसलिए मैं एक बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा हूं और ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे।

सीएम अब्दुल्लाह ने शेयर की फोटो


उमर अब्दुल्ला ने ताजी हवा के लिए विमान से उतरने के बाद विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर एक सेल्फी भी शेयर की। सीएम अब्दुल्ला समेत फ्लाइट में सवार यात्री आधी रात के बाद जयपुर में विमान में ही फंसे रह गए....इंडिगो ने इस रिपोर्ट को दाखिल करने के समय तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था।

इंडिगो ने खराब मौसम को बताया वजह

शुक्रवार शाम को X पर एक पोस्ट में, इंडिगो ने एक ट्रैवेल एडवाइजरी जारी की। एयरलाइन ने अपने परामर्श में कहा कि श्रीनगर में मौसम की स्थिति उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही है। हम समझते हैं कि इससे असुविधा हो सकती है और हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं। प्लीज रियल टाइम में अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट रहें।

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने अपने नाम का मंदिर होने का किया दावा, जानें इस टेंपल का इतिहास और मान्यता

यह भी पढ़ें: जब वी मेट की मेकिंग में इस अभिनेता का था बहुत बड़ा हाथ, बावजूद इसके अचानक फिल्म से कर दिया था बाहर

Tags :
delhi airportDelhi to Jaipur flightflight diversionflight without informationIndian aviation newsindigo airlinesIndigo controversyIndigo customer serviceIndigo flight delayIndigo newsIndigo passenger complaintJaipur airportUmar AbdullahUmar Abdullah angryUmar Abdullah newsइंडिगो एयरलाइंसइंडिगो खबरइंडिगो विवादउमर अब्दुल्लाउमर अब्दुल्ला का गुस्साउमर अब्दुल्ला समाचारदिल्ली से जयपुर फ्लाइटफ्लाइट डायवर्टबिना जानकारी फ्लाइटयात्री शिकायत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article