नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राजस्थान के उदयपुर में बड़ा हादसा: उफनते नाले में गिरी कार, दो की मौत और एक लापता

Udaipur Kherwada News: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ हैं। राजस्थान में इस समय कई जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस दौरान उदयपुर के खेरवाड़ा से एक...
09:17 AM Aug 26, 2025 IST | Surya Soni
Udaipur Kherwada News: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ हैं। राजस्थान में इस समय कई जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस दौरान उदयपुर के खेरवाड़ा से एक...

Udaipur Kherwada News: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ हैं। राजस्थान में इस समय कई जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस दौरान उदयपुर के खेरवाड़ा से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं। यहां एक कार उफनते नाले में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता हैं।

उफनते नाले में गिरी कार

राजस्थान के कई जिलों में नदियां उफान पर नज़र आ रही हैं। कई जगह बड़े-बड़े नाले बने हुए उनमें भी पानी का प्रभाव काफी तेज़ हो गया हैं। राजस्थान के उदयपुर में भी कई जगह हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं। उदयपुर के खेरवाड़ा इलाके में एक कार नाले में गिर गई। जिसमें पांच लोग सवार थे। समय रहते दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन इस हादसे में दो शव बरामद होने से माहौल गमगीन हो गया। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक एक लापता है, जिसको अब भी नहीं ढूंढा जा सका है।"

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

उदयपुर के नजदीक खेरवाड़ा में ये भयानक घटना सामने आई हैं। खेरवाड़ा के थानाधिकारी इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, "ये हादसा खेरवाड़ा इलाके में हुई है। कार में कुल पांच लोग सवार थे। दो लोग बच गए थे लेकिन बाकी तीन लोग नाले में लापता हो गए थे। इसके बाद छानबीन के बाद दो लापता लोगों का शव मिला है जबकि एक लापता शख्स अब भी नहीं ढूंढा जा सका है।"

नदी-नाले अपने उफान पर

राजस्थान के कई जिलों में पीछे चार दिन से भारी बारिश के चलते नदी-नाले अपने उफान पर है। ऐसे में सरकार भी पूरी गंभीरता से स्थिति को संभालने का पूरा प्रयास कर रही हैं। सोमवार को प्रदेश के 18 जिलों में स्कूल बंद रहे। प्रदेश के सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, टोक, दौसा, उदयपुर, झालावाड़ और सीकर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

ये भी पढ़ें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी 13,000 करोड़ की सौगात, लालू यादव पर बोला जमकर हमला

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा...

Tags :
Drain accident udaipurHeavy rainfall RajasthanKherwada car incidentRajasthan FloodsUdaipur Civil Defence rescue

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article