भारतीय मार्केट से गायब हुए तुर्की के आम से फैशन ब्रांड...अब CAIT ने किया क्या आह्वान ?
Türkiye Product Boycott In India: भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच तुर्की को पाकिस्तान के साथ खड़ा होना अब भारी पड़ रहा है। भारत में तुर्की के उत्पादों का बायकॉट हो रहा है। (India Boycott Türkiye Product) फैशन ब्रांड से लेकर आम तक बाजार से गायब होते दिख रहे हैं। इससे तुर्की को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से भी तुर्की के साथ व्यापार का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया है। क्या है पूरा मामला? जानिए...
भारत में तुर्की उत्पादों का बायकॉट
भारत और पाकिस्तान में तनाव पर पूरी दुनिया की नजर रही। इस दौरान तुर्की पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा। तुर्की भारत का पुराना दोस्त रहा है, मगर जब हाल ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हुआ। तो तुर्की ने दोस्ती को अलग रख पाकिस्तान के साथ खड़ा रहना मुनासिब समझा। मगर अब यह फैसला तुर्की को भारी पड़ता दिख रहा है। भारत में तुर्की के प्रति नाराजगी नजर आ रही है। तुर्की के फैशन ब्रांड से लेकर आम तक बाजार से गायब हो चुके हैं। व्यापार संगठन CAIT ने भी तुर्की के साथ व्यापार का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।
मार्केट से गायब तुर्की के फैशन ब्रांड
तुर्की के रवैए को लेकर भारत में कड़ी नाराजगी है। यही वजह है कि भारत में तुर्की के उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की दो प्रमुख कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तुर्की के फैशन ब्रांड की बिक्री करती थीं। मगर अब इन दोनों प्रमुख कंपनियों ने ऐसा करना बंद कर दिया है। तुर्की के फैशन ब्रांड पर इन कंपनियों के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर नजर नहीं आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस ने तुर्की में अपना ऑफिस भी बंद कर दिया है।
CAIT ने किया बहिष्कार का आह्वान
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स भी तुर्की से खफा है। CAIT ने तुर्की के साथ व्यापार का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। इस व्यापार संगठन की ओर से प्रस्ताव पारित कर भारतीय व्यवसायियों से तुर्की और अजरबैजान के साथ व्यापार बंद करने की अपील की गई है। वहीं सरकार से तुर्की और अजरबैजान के साथ आयात-निर्यात बंद करने के साथ पर्यटन पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है। तुर्की और अजरबैजान में शूट की जाने वाली फिल्मों के बहिष्कार की चर्चा भी चल पड़ी है। जिससे साफ जाहिर है कि अब तुर्की को भारत से पंगा काफी महंगा पड़ने वाला है।
यह भी पढ़ें: भारत- अमेरिका में ट्रेड डील को लेकर बातचीत...केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे वाशिंगटन !
यह भी पढ़ें: भारत के रनबीर नहर से सूख जाएगा पाकिस्तान, PAK को अरबों डॉलर का झटका