• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारतीय मार्केट से गायब हुए तुर्की के आम से फैशन ब्रांड...अब CAIT ने किया क्या आह्वान ?

भारत में तुर्की के प्रोडक्ट का बायकॉट जारी है। तुर्की के आम से फैशन ब्रांड तक मार्केट से गायब हो चुके हैं।
featured-img

Türkiye Product Boycott In India: भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच तुर्की को पाकिस्तान के साथ खड़ा होना अब भारी पड़ रहा है। भारत में तुर्की के उत्पादों का बायकॉट हो रहा है। (India Boycott Türkiye Product) फैशन ब्रांड से लेकर आम तक बाजार से गायब होते दिख रहे हैं। इससे तुर्की को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से भी तुर्की के साथ व्यापार का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया है। क्या है पूरा मामला? जानिए...

भारत में तुर्की उत्पादों का बायकॉट

भारत और पाकिस्तान में तनाव पर पूरी दुनिया की नजर रही। इस दौरान तुर्की पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा। तुर्की भारत का पुराना दोस्त रहा है, मगर जब हाल ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हुआ। तो तुर्की ने दोस्ती को अलग रख पाकिस्तान के साथ खड़ा रहना मुनासिब समझा। मगर अब यह फैसला तुर्की को भारी पड़ता दिख रहा है। भारत में तुर्की के प्रति नाराजगी नजर आ रही है। तुर्की के फैशन ब्रांड से लेकर आम तक बाजार से गायब हो चुके हैं। व्यापार संगठन CAIT ने भी तुर्की के साथ व्यापार का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।

Türkiye Product Boycott In India

मार्केट से गायब तुर्की के फैशन ब्रांड

तुर्की के रवैए को लेकर भारत में कड़ी नाराजगी है। यही वजह है कि भारत में तुर्की के उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की दो प्रमुख कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तुर्की के फैशन ब्रांड की बिक्री करती थीं। मगर अब इन दोनों प्रमुख कंपनियों ने ऐसा करना बंद कर दिया है। तुर्की के फैशन ब्रांड पर इन कंपनियों के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर नजर नहीं आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस ने तुर्की में अपना ऑफिस भी बंद कर दिया है।

CAIT ने किया बहिष्कार का आह्वान

कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स भी तुर्की से खफा है। CAIT ने तुर्की के साथ व्यापार का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। इस व्यापार संगठन की ओर से प्रस्ताव पारित कर भारतीय व्यवसायियों से तुर्की और अजरबैजान के साथ व्यापार बंद करने की अपील की गई है। वहीं सरकार से तुर्की और अजरबैजान के साथ आयात-निर्यात बंद करने के साथ पर्यटन पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है। तुर्की और अजरबैजान में शूट की जाने वाली फिल्मों के बहिष्कार की चर्चा भी चल पड़ी है। जिससे साफ जाहिर है कि अब तुर्की को भारत से पंगा काफी महंगा पड़ने वाला है।

यह भी पढ़ें: भारत- अमेरिका में ट्रेड डील को लेकर बातचीत...केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे वाशिंगटन !

यह भी पढ़ें: भारत के रनबीर नहर से सूख जाएगा पाकिस्तान, PAK को अरबों डॉलर का झटका

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज