• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अमेरिका ने जापान को दी बड़ी राहत, अब 25 की जगह लगेगा 15 प्रतिशत टैरिफ

Trump Tariffs: भारत से खींचतान के बीच अमेरिका ने जापान को बड़ी राहत दी है। विश्वपटल पर अपनी पकड़ कमजोर होते देख अमेरिका ने एक और चाल चली है। अमेरिका ने पहले साफ़ किया था कि किसी भी देश को...
featured-img

Trump Tariffs: भारत से खींचतान के बीच अमेरिका ने जापान को बड़ी राहत दी है। विश्वपटल पर अपनी पकड़ कमजोर होते देख अमेरिका ने एक और चाल चली है। अमेरिका ने पहले साफ़ किया था कि किसी भी देश को टैरिफ में छूट नहीं मिलेगी। लेकिन हाल ही में पीएम मोदी के जापान दौरे के बाद अमेरिका ने टैरिफ में जापान को छूट देने का एलान कर दिया। अमेरिका में आने वाले लगभग सभी जापानी आयात पर 15 प्रतिशत का बेसिक टैरिफ लगेगा।

15 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ लगेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को यूएस-जापान व्यापार समझौते को औपचारिक रूप से लागू करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के बाद व्हाइट हाउस की तरफ से बयान के मुताबिक "इस समझौते के तहत, अमेरिका आने वाले करीब सभी जापानी आयातों पर अमेरिका 15 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ लगेगा।" यूएस-जापान व्यापार समझौते के अनुसार कहा गया है कि यह ढांचा पारस्परिकता के सिद्धांतों और हमारे साझा राष्ट्रीय हितों पर आधारित है।"

अमेरिका में निवेश करेगा जापान

यूएस-जापान व्यापार समझौते पर गुरूवार को हस्ताक्षर हो गए। इस समझौते के मुताबिक दोनों देश आने वाले सालों में व्यापार में अपनी भागीदारी बढ़ाएंगे। जबकि जापान सरकार अगले कुछ साल में अमेरिका में बड़ा निवेश करने जा रही है। जापान सरकार ने अमेरिका में $550 बिलियन का निवेश करने पर सहमति व्यक्त की है। इससे अमेरिका में नौकरियों के अवसर, घरेलू मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बढ़ावा मिलेगा।

भारत से रिश्तों में बढ़ती खटास

अमेरिका ने भारत पर सबसे अधिक टैरिफ लगाया है। उन्होंने भारत पर लगाए जा रहे अमेरिकी टैरिफ को उचित करार दिया। लेकिन दूसरी तरफ बाकी देश इसको गलत बताते हुए भारत के साथ खड़े हुए हैं। इसमें रूस, चीन और जापान का भारत को खुला समर्थन भी मिला हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ट्रम्प इंडिया को लेकर भी थोड़े नरम पड़ते हैं या नहीं..?

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज