• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

डोनाल्ड ट्रंप को हुआ पछतावा!, कहा- टैरिफ के कारण भारत से रिश्तों पर पड़ा बुरा असर

US-India Relations: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब भारत पर लगाए 50 फीसदी टैरिफ का पछतावा हो रहा है। इस बात को खुद ट्रंप ने कबूल किया है। शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ ट्रेड...
featured-img

US-India Relations: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब भारत पर लगाए 50 फीसदी टैरिफ का पछतावा हो रहा है। इस बात को खुद ट्रंप ने कबूल किया है। शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ ट्रेड डील पर बन रही असहमति को लेकर कहा कि 50 प्रतिशत टैरिफ लगान से दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है।

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया क्यों लगाया इतना टैरिफ

बता दें एक टीवी न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर खुलकर बात की। डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि ''भारत रूस का सबसे बड़ा बड़ा ग्राहक है। मैंने रूस से तेल खरीदने के कारण ही भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। यह करना आसान नहीं था। 50 फीसदी टैरिफ बहुत बड़ी बात है और इससे भारत के साथ तनाव पैदा हुआ है।''

ट्रेड डील पर भी सहमति नहीं बन पा रही

पहले डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ में किसी भी तरह की छूट देने की बात को मानने को तैयार नहीं थे। लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप थोड़े नरम पड़ते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में एक न्यूज एजेंसी के ट्रंप से सवाल किया था कि 'क्या आप इस समय भारत के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने के लिए तैयार हैं..?'

इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ''मैं हमेशा तैयार रहूंगा। मैं हमेशा (पीएम) मोदी का दोस्त रहूंगा।'' बता दें ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर भी सहमति नहीं बन पा रही है। अमेरिका की शर्त है कि अगर भारत खेती और डेयरी क्षेत्र को अमेरिकी कंपिनयों के लिए खोलेगा, तभी टैरिफ कम होगा।

रूस के चलते लगाया इतना टैरिफ

भारत और अमेरिका के रिश्ते इतने खटास भरे नहीं रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ दबाव की रणनीति बनाई। लेकिन वो अपनी इस रणनीति में कामयाब नहीं होते दिखाई दिए। भारत-अमेरिका रिश्तों में एक और बड़ी रुकावट रूस से तेल खरीद है। अमेरिका ने भारत पर 50% टैक्स लगाकर यह संदेश दिया कि वह रूस से तेल खरीद पर सख्त है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज