• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

तेजप्रताप यादव को परिवार-पार्टी से निकालना सिर्फ ड्रामा ! क्या बोलीं ऐश्वर्या राय ?

राजद सुप्रीमो लालू यादव की ओर से बेटे तेजप्रताप को पार्टी से निकालने के फैसले पर तेजप्रताप की पत्नी का बयान आया है।
featured-img

Tejpratap Yadav Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। परिवार से भी दूर कर दिया गया है। (Tejpratap Yadav Bihar) कथित तौर पर एक महिला से रिलेशनशिप वाली पोस्ट डालने के बाद तेजप्रताप यादव के खिलाफ यह एक्शन लिया गया। मगर अब तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है। ऐश्वर्या का कहना है कि तेजप्रताप को पार्टी से निकालना केवल ड्रामा है।

'पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है'

तेजप्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करने और परिवार से दूर करने के फैसले पर अब तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय का बयान आया है। ऐश्वर्या राय का कहना है कि तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से दूर करना सिर्फ पारिवारिक ड्रामा है। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार मिलकर नाटक कर रहा है। राबड़ी देवी तो शाम को ही तेजप्रताप से मिली होंगी। ऐश्वर्या राय ने राबडी देवी के साथ लालू यादव और तेजस्वी यादव पर सवाल भी खड़े किए।

Tejpratap Yadav Bihar

'मेरी जिंदगी क्यों खराब की ?'

ऐश्वर्या राय ने कहा कि जब मुझे मारा जा रहा था, तब इनका सामाजिक न्याय कहां था? मेरी जिंदगी क्यों खराब की गई? ऐश्वर्या का कहना है कि सोशल मीडिया पर चार लाइन लिखने से क्या होगा? यह लोग कभी अलग नहीं हो सकते। राबडी देवी ने शाम को ही तेजप्रताप से मुलाकात कर कहा होगा कि कुछ दिन शांत रहो, हम सब ठीक कर देंगे। ऐश्वर्या ने कहा कि मुझे पीटा गया, मुझे खाना नहीं दिया गया। तब लालूजी कहां थे?

तेजप्रताप यादव पार्टी से निष्कासित

बिहार में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक दिन पहले बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। लालू यादव ने इसका कारण बताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्य और संस्कारों के अनुरुप नहीं है। इसलिए उसे पार्टी और परिवार से दूर कर रहा हूं। उन्होंने लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे सामाजिक न्याय के सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है।

यह भी पढ़ें: 'उत्तर प्रदेश में अब कचरे से सोना बनाने की तैयारी' योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के अनारकली बाजार में ब्लॉगिंग... स्कॉटिश यूट्यूबर ने कैसे खोली जासूस की पोल ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज