Bihar: तेजप्रताप विवाद पर तेजस्वी यादव का पहला रिएक्शन ! लालू यादव के फैसले पर क्या बोले ?
Tejashwi Yadav on Tej Pratap: बिहार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। (Tejashwi Yadav on Tej Pratap) लालू यादव ने तेजप्रताप को परिवार से भी बाहर कर दिया है। इसके बाद लालू परिवार का यह विवाद देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। लालू परिवार ने तेजप्रताप को पार्टी से निष्कासित करने के फैसले के बाद से इस पूरे विवाद पर चुप्पी साध रखी है। मगर अब इस मामले में लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी का रिएक्शन आया है।
तेजप्रताप विवाद पर तेजस्वी का रिएक्शन
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का परिवार निजी विवाद के चलते चर्चा में है। दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने दो दिन पहले बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के निष्कासित कर दिया। तेजप्रताप को लालू ने परिवार से भी बाहर कर दिया। तेजप्रताप को पार्टी से निष्कासित करने के फैसले की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई। इस पर लंबा पोस्ट भी लिखा गया, मगर इसके बाद से लालू परिवार इस पूरे विवाद पर खामोश है। लेकिन अब इस मामले पर तेजस्वी यादव का रिएक्शन आया है।
'आज इस पर चर्चा करने का मौका नहीं'
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है। इस मौके पर देशभर के नेता और उनके समर्थक तेजस्वी को बधाई दे रहे हैं। परिवार में खुशी के इस मौके पर जब तेजस्वी यादव से भाई तेजप्रताप को लेकर सामने आए विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सब बातें हो चुकी हैं। यह निजी मामला है, इस पर टिप्पणी करना सही नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज का दिन इस पर चर्चा करने का मौका नहीं है। लालू यादव के फैसले का सभी समर्थन करते हैं।
तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को दी बधाई
विवाद के बीच तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव को बेटे के जन्म की बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से शिशु के आगमन पर बधाई। मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव और राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। तेजस्वी यादव ने भतीजे को भी आशीर्वाद और प्यार दिया।
यह भी पढ़ें: पटेल को नहीं करने दिया, लेकिन हम करके रहेंगे…पाक के आतंक पर गुजरात से PM मोदी ने भरी हुंकार
यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव आ रहा है...शुभकामनाएं ! तेजस्वी के बेटे के जन्म पर क्या बोलीं ममता बनर्जी ?
.