नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ED के डर से नीति आयोग की बैठक में पहुंची DMK! क्या बोले तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री?

नीति आयोग की बैठक का तीन साल तक बहिष्कार करने के बाद इस बार DMK के बैठक में पहुंचने पर सियासी तूफान मचा हुआ है।
07:34 PM May 25, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
नीति आयोग की बैठक का तीन साल तक बहिष्कार करने के बाद इस बार DMK के बैठक में पहुंचने पर सियासी तूफान मचा हुआ है।

Tamilnadu CM MK Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए। पिछले तीन साल में यह पहला मौका है जब DMK नेता नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में पहुंचे। (Tamilnadu CM MK Stalin) DMK की ओर से पिछले तीन सालों से नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया जा रहा था। इस बार DMK ने नीति आयोग की बैठक में शिरकत की तो विपक्ष ने तंज कसा। जिस पर अब तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री का जवाब आया है।

3 साल बाद नीति आयोग मीटिंग में DMK

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शिरकत की। पिछले तीन सालों में पहली बार DMK नेता नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में शामिल होने पहुंचे। अब तक DMK की ओर से नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया जा रहा था। मगर इस बार DMK ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार नहीं किया। बल्कि एमके स्टालिन खुद बैठक में शामिल होने पहुंचे। जिस पर अब विपक्ष ने तंज कसा है।

'ED के डर से बैठक में पहुंची DMK'

DMK के नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद तमिलनाडु में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। खास तौर पर AIADMK के नेता के पलानीस्वामी ने DMK पर तंज कसा। उन्होंने DMK की ओर से स्टालिन के दिल्ली जाकर नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में शामिल होने पर कहा कि यह ED की डर की वजह से है। उन्होंने कहा कि TASMAC घोटाले को लेकर ED की कार्रवाई के बाद DMK नेता नीति आयोग की बैठक में पहुंचे।

विपक्ष को डिप्टी सीएम ने दिया जवाब?

नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पर चल रही विपक्ष की सियासी बयानबाजी पर तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदय निधि स्टालिन ने पलटवार किया है। उन्होंने विपक्ष के तंज का जवाब देते हुए कहा कि हम ED से नहीं डरते। हम किसी की धमकी में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि DMK ने नीति आयोग की बैठक में शिरकत राज्य के वित्तीय हितों की रक्षा के लिए की। विपक्ष सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत बना दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था तो कंगना ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोलीं- 'वह ही ऐसा कर सकते हैं'

यह भी पढ़ें: दुनिया को भारत की दवाओं पर भरोसा...फार्मा सेक्टर में चीन को पछाड़ भारत ने जमाया सिक्का !

Tags :
DMK Tamil naduED Raid Case Tamil naduNITI Aayog MeetingTamilnadu CM MK Stalinडीएमके तमिलनाडुतमिलनाडु न्यूजनीति आयोग की बैठक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article