• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अफगानिस्तान में पूरी तरह बंद हुआ इंटरनेट, तालिबान सरकार ने क्यों उठाया ये बड़ा कदम..?

Afghanistan Internet Shutdown: पिछले 24 घंटों से अफगानिस्तान में इंटरनेट पूरी तरह बंद हो गया है। इसके अलावा मोबाइल सेवाएं भी जाम हो गई है। तालिबान सरकार के इस फैसले से पूरी दुनिया हैरान रह गई। बता दें तालिबान सरकार...
featured-img

Afghanistan Internet Shutdown: पिछले 24 घंटों से अफगानिस्तान में इंटरनेट पूरी तरह बंद हो गया है। इसके अलावा मोबाइल सेवाएं भी जाम हो गई है। तालिबान सरकार के इस फैसले से पूरी दुनिया हैरान रह गई। बता दें तालिबान सरकार ने सोमवार को अचानक इंटरनेट बंद का आदेश निकाला। इसके बाद कुछ देर तो इंटरनेट काम करता रहा लेकिन फिर सिग्नल टॉवर बंद होने की वजह से पूरी तरह इंटरनेट ने काम करना बंद कर दिया। जानें तालिबान सरकार ने क्यों लिया हैरान करने वाला फैसला...

तालिबान सरकार ने क्यों बंद किया इंटरनेट..?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में तालिबान सरकार के द्वारा इंटरनेट बंद को लेकर जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान सरकार ने इसके पीछे अब तक कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन जो चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है उसके मुताबिक तालिबान सरकार ने अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए यह फैसला किया है। यह अफगानिस्तान में पहली बार नहीं है जब किसी चीज़ पर बैन लगाया गया है, इससे पहले भी तालिबान सरकार कई तरीके के प्रतिबंध लगा चुकी है।

कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई

अफगानिस्तान में लोगों को इंटरनेट बंद होने के काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मोबाइल के साथ-साथ सैटेलाइट टीवी भी प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा लोगों के बिजनेस पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा है। लोग मोबाइल और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। जबकि इंटरनेट बंद होने से कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई। तालिबान सरकार ने कहा है कि अगले आदेश तक इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज