Wednesday, May 28, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tahawwur Rana: 'स्वास्थ्य कारणों से मर सकता है तहव्वुर राणा' वकील ने चला क्या दांव? नहीं आया काम

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने भारत को प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए कई दाव चले। क्या क्या किया? जानें
featured-img

Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत में है और NIA की टीम 26/11 को मुंबई को दहलाने की साजिश को लेकर उससे पूछताछ कर रही है।(Tahawwur Rana) मगर इससे पहले तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण को रोकने के लिए अमेरिका में कई दाव आजमाए। हालांकि उसका एक दांव भी काम नहीं आया और आखिरकार अमेरिका ने उसे भारत को प्रत्यर्पित कर दिया। तहव्वुर राणा ने भारत को प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए क्या क्या किया? इसको लेकर नई जानकारी सामने आई है।

प्रत्यर्पण से बचने के लिए आजमाए कई दाव

26/11 को मुंबई को दहलाने की साजिश के आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जा चुका है। लंबी प्रक्रिया के बाद तहव्वुर राणा को अमेरिका ने भारत को प्रत्यर्पित किया। इससे पहले तहव्वुर राणा ने भारत आने से बचने के लिए कई कानूनी दाव आजमाए। हालांकि यह अलग बात है कि उसका एक भी दाव नहीं लगा। अब तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के बाद खुलासा हुआ है कि तहव्वुर राणा ने बीमारी का हवाला देकर भी भारत को प्रत्यर्पित ना करने की गुहार लगाई थी। अमेरिका में तहव्वुर राणा के वकील ने इसके लिए अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर बताया था।

Tahawwur Rana

'स्वास्थ्य कारणों से मर जाएगा तहव्वुर राणा'

तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित ना किए जाने को लेकर उसके वकील ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के सामने कई दलील रखी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तहव्वुर राणा के वकील ने अमेरिकी विदेश विभाग को पत्र लिखा था। जिसमें उसने 30 से ज्यादा बीमारियों का हवाला देते हुए तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित ना करने की गुजारिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तहव्वुर राणा के वकील ने कहा कि तहव्वुर राणा को अस्थमा जैसी कई बीमारियां है। भारत की जेलों की स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में तहव्वुर राणा वहां मुकदमे के इंतजार में स्वास्थ्य कारणों से मर सकता है। हालांकि तहव्वुर राणा के वकील की यह दलील कोई काम नहीं आ सकी।

तहव्वुर राणा के काम नहीं आया एक भी दाव

तहव्वुर राणा को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ और भी बातें सामने आई हैं। जिसके मुताबिक तहव्वुर के वकील ने अमेरिका में तर्क दिया कि तहव्वुर राणा पाकिस्तान मूल का है, उसे भारत में यातना झेलनी पड़ सकती है। तहव्वुर राणा को पार्किंसंस के अलावा यूरिन संबंधी समस्याएं हैं। कैंसर का भी शक जताया गया। मगर अमेरिका की ओर से इन सभी दलीलों को खारिज कर दिया गया और आखिरकार मुंबई के गुनहगार को भारत को प्रत्यर्पित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: New Toll Policy: तीन हजार रुपए में सालभर तक टोल टैक्स का झंझट खत्म ! क्या है नई टोल पॉलिसी ?

यह भी पढ़ें: महायुति में पावर के बाद अब फंड का फंसा पेच! शिंदे ने शाह से मुलाकात कर डाली शिकायत, पवार ने किया पलटवार

ट्रेंडिंग खबरें

​Jyeshtha Purnima: इस दिन है ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

बांके बिहारी मंदिर पर ट्रस्ट का पहरा! मंदिरों में सरकार के दखल पर फिर उठा सवाल, क्या आस्था पर हो रहा है संविधान से खिलवाड़?

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद दोबारा प्यार के लिए तैयार हैं धनश्री वर्मा, बोलीं- 'यह जिंदगी का खूबसूरत एहसास है'

International: ट्रंप सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा इंटरव्यू पर लगाई अस्थायी रोक

Cabinet Meeting: खरीफ की फसल की MSP में इजाफा, मोदी कैबिनेट में हुए ये 5 बड़े फैसले

‘किस किस को प्यार करूं 2’ के सेट से सामने आया कपिल शर्मा का नया लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख टेंशन में आए फैंस

विदेश में पाक के आतंक की क्लास लगा रहे शशि थरूर से कांग्रेस नेता को ही दिक्कत, थरूर की देशभक्ति को चमचागिरी क्यों कह रहे?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज