• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Swaminarayan Gokuldham : सेवा, संवेदना और स्वावलंबन का महोत्सव, नार में दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण समारोह आयोजित

मोटराइज्ड ट्राइसायकल, ट्राइसायकल, व्हीलचेयर, इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर, सी.पी. चेयर, श्रवण यंत्र, टी.एल.एम. किट (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु), रोलैटर, स्मार्टफोन, सुगम्य केन, वॉकर आदि का वितरण किया गया.
featured-img

मानवता, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व के आदर्श रूप में, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (REC) की निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) योजना के अंतर्गत, जिला प्रशासन आनंद एवं स्वामीनारायण गोकुलधाम (Swaminarayan Gokuldham), नार के संयुक्त उपक्रम द्वारा आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को दिव्यांगजन हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

628 दिव्यांग लाभार्थियों को 871 सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए

इस कार्यक्रम में आनंद जिले के 628 दिव्यांगजन लाभार्थियों को कुल 871 सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रमणभाई सोलंकी, विशिष्ट अतिथि के रूप में हसमुखभाई पटेल, संजयभाई पटेल, सोजित्रा विधायक विपुलभाई पटेल, पेटलाद विधायक कमलेशभाई पटेल, के.डी.सी. बैंक के चेयरमैन राजेशभाई, आनंद जिला कलेक्टर प्रविणभाई चौधरी, हेमंत जयंतिलाल शाह (मुख्य महाप्रबंधक, आर.ई.सी. लिमिटेड), मयंक त्रिवेदी (जिला समाज सुरक्षा अधिकारी), मृदुल अवस्थी (कनिष्ठ प्रबंधक, एलिम्को उज्जैन), बिपिनचंद्र पी. पटेल तथा अन्य प्रतिष्ठित समाजसेवी उपस्थित रहे।

मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, स्मार्टफोन सहित उपकरण उपलब्ध कराए

इस पावन अवसर पर परम पूज्य 1008 आचार्य श्री राकेशप्रसाददासजी स्वामी (Rakesh Prasad Dasji Swami), गुरुवर्य मोहनस्वामी, देवप्रकाशदासजी स्वामी, नौतमप्रकाशदासजी स्वामी, हरिप्रकाशदासजी स्वामी, शुकदेवप्रसाददासजी स्वामी, एवं हरिकेशवदासजी स्वामी की पावन उपस्थिति ने समारोह को आध्यात्मिक आभा और प्रेरणादायी ऊर्जा से आलोकित कर दिया। इस वितरण समारोह में एलिम्को (Alimco) द्वारा निर्मित आधुनिक एवं उच्च गुणवत्ता वाले सहायक उपकरण जैसे — मोटराइज्ड ट्राइसायकल, ट्राइसायकल, व्हीलचेयर, इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर, सी.पी. चेयर, श्रवण यंत्र, टी.एल.एम. किट (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु), रोलैटर, स्मार्टफोन, सुगम्य केन, वॉकर आदि का वितरण किया गया.

विकास की सच्ची किरणें तब चमकेंगी जब हर वर्ग इसकी रोशनी में शामिल होगा: साधु शुकदेव प्रसाददासजी

स्वामिनारायण गोकुलधाम (Swaminarayan Gokuldham, NAR), नार की पवित्र भूमि पर आयोजित यह सेवा महोत्सव केवल उपकरण वितरण तक सीमित नहीं था, बल्कि यह मानवता, सहयोग और आत्मनिर्भरता का उत्सव था। गोकुलधाम के स्वप्नद्रष्टा साधु शुकदेवप्रसाददासजी (Sadhu Shukdev PrasadDasJi) ने इस पावन अवसर पर संदेश दिया कि “विकास की सच्ची किरणें तभी प्रस्फुटित होती हैं जब समाज का हर वर्ग उसकी रोशनी में सम्मिलित होता है।”कार्यक्रम के समापन पर पूज्य संतगण, माननीय अतिथि एवं समाजश्रेठियों ने इस मानवतापूर्ण कार्य की हृदयपूर्वक सराहना की और दिव्यांगजनों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।

यह भी पढ़े : मेक्सिको में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 41 लोगों की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज