जानें कौन हैं सुशीला कार्की..? जिनको मिल सकती हैं नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी
Sushila Karki News: नेपाल में पिछले कुछ समय से हालत ठीक नहीं थे। नेपाल की जनता में अपने देश की सरकार से नाराज़गी साफ़ दिखाई दे रही थी। वहां की जनता सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ आवाज़ भी उठा रही थी। लेकिन अचानक केपी शर्मा ओली सरकार ने नेपाल में 26 प्रमुख सोशल मीडिया साइट को बैन कर दिया था। उसके बाद नेपाल में उग्र ज़ेन ज़ी आंदोलन देखने को मिला। दो दिन में हिंसक घटनाओं का ग्राफ काफी बढ़ गया। आखिर में आंदोलन उग्र होते देख केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
सुशीला कार्की का नाम सबसे अधिक चर्चा में
फिलहाल नेपाल में सेना ने मोर्चा संभाल रखा हैं। अभी नेपाल में हालात काबू में नहीं हुए हैं। लेकिन इस बीच नए प्रधानमंत्री पद के लिए सुशीला कार्की का नाम सबसे अधिक चर्चा में बना हुआ हैं। नेपाल में हुए इस आंदोलन से जुड़े लोगों ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा है। सुशीला कार्की नेपाल की सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं। उनसे पहले काठमांडू के मेयर बालेन शाह का नाम भी काफी चर्चा में रहा है।
सुशीला कार्की ने दिया बड़ा बयान
नेपाल में हुए अब तक के सबसे बड़े राजनीतिक उलटफेर के बीच अब सुशीला कार्की का बयान भी सामने आया है। सुशीला कार्की ने कहा कि ''युवाओं ने मुझसे अनुरोध किया और मैंने स्वीकार किया। कार्की ने कहा कि युवाओं का विश्वास उन पर है और वे चाहते हैं कि चुनाव कराए जाएँ और देश को अराजकता से निकाला जाए।'' फिलहाल स्थिति को देखते हुए लग रहा है जल्द ही नेपाल के पीएम पद की कुर्सी पर सुशीला कार्की बैठ सकती है।
कौन हैं सुशीला कार्की..?
नेपाल आंदोलन से जुड़े लोगों ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की बात कहीं। बता दें सुशीला कार्की का जन्म 7 जून 1952 को नेपाल के बिराटनगर में हुआ। 1975 में उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की। 11 जुलाई 2016 से 6 जून 2017 तक नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद संभाला।
ये भी पढ़ें:
KP Oli Resigns: नेपाल में बड़ा उलटफेर, पीएम केपी ओली ने दिया इस्तीफा
सोशल मीडिया पर लगे बैन का नेपाल में भयंकर विरोध, संसद में घुस गए प्रदर्शनकारी
.