पाकिस्तान ने दिया था VIP ट्रीटमेंट... जासूस यूट्यूबर को लेकर बड़ा खुलासा !
Spying Racket Expose: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यूट्यूबर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यूट्यूबर के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए थे। (Spying Racket Expose) इसके बाद इन गैजेट्स के डेटा की जांच करवाई गई। जिसकी रिपोर्ट अब आई है, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। फिलहाल हिसार पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।
चार PIO के संपर्क में थी यूट्यूबर
हरियाणा की यूट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब यूट्यूबर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल पुलिस ने यूट्यूबर की गिरफ्तारी के बाद उसके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी जब्त किया था। जिनकी फोरेंसिक जांच करवाई गई, अब जांच रिपोर्ट आने के बाद यूट्यूबर को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैजेट्स की जांच से पता चला है कि यूट्यूबर चार PIO के संपर्क में थी और जानबूझकर जासूसी कर रही थी।
मोबाइल की जांच से बड़ा खुलासा
यूट्यूबर के गैजेट्स की प्रारंभिक जांच में यूट्यूबर के खातों में संदिग्ध लेन-देन का भी पता लगा है। इसके अलावा इस बात का भी खुलासा हुआ है कि यूट्यूबर को पहली पाकिस्तान यात्रा के बाद विशेष वीजा मिला था। पाकिस्तान यात्रा के वीडियो अपलोड करने के बाद यूट्यूबर के व्यूज में भी बढ़ोतरी हुई। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की फोरेंसिक जांच के बाद कहा जा रहा है कि यूट्यूबर को ISI और पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की मंजूरी से VIP ट्रीटमेंट भी दिया गया।
पाक में यूट्यूबर को VIP ट्रीटमेंट
सुरक्षा एजेंसीज का मानना है कि यूट्यूबर को सभी जानकारी होते हुए उसने ISI की साजिश में साथ दिया। जिससे उसे VIP ट्रीटमेंट मिलता रहे। इस बीच जांच में यूट्यूबर का पाकिस्तान का एक वीडियो भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में यूट्यूबर के पीछे सुरक्षाकर्मी AK 47 लेकर चलता नजर आ रहा है। इसे किसी दूसरे यूट्यूबर ने शूट किया था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसीज इस बारे में भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ सामने आया तेज प्रताप का रिश्ता...लालू परिवार में क्यों मचा है भूचाल?
यह भी पढ़ें: भारत-रूस के इस प्लान से होगी दुश्मन देशों की नींद हराम, पढ़ें पूरी न्यूज