नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान के अनारकली बाजार में ब्लॉगिंग... स्कॉटिश यूट्यूबर ने कैसे खोली जासूस की पोल ?

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर का नया वीडियो सामने आया है। क्या है? जानिए
05:55 PM May 26, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर का नया वीडियो सामने आया है। क्या है? जानिए

Spying Racket Expose India: भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों का रैकेट सामने आया है। सबसे पहले सुरक्षा एजेंसीज ने हरियाणा की यूट्यूबर को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। (Spying Racket Expose India) इसके बाद से ही जासूस यूट्यूबर को लेकर नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब स्कॉटिश यूट्यूबर का एक वीडियो सामने आया है, जिसने हरियाणा की इस जासूस यूट्यूबर की पोल खोल कर रख दी है।

पाक में गनर्स ने दी यूट्यूबर को सुरक्षा

हरियाणा से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर पाकिस्तान में खूब मौज कर रही थी। जासूस यूट्यूबर ने पाकिस्तान के अनारकली बाजार में शॉपिंग भी की। मगर इसी दौरान उसका कुछ ऐसा वीडियो शूट हुआ, जिससे अब इस जासूस यूट्यूबर पोल खुल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो को एक स्कॉटिश यूट्यूबर ने शूट किया। जिसमें जासूस यूट्यूबर के पीछे कुछ गनर्स दिख रहे हैं, जिनके हाथ में AK47 राइफल है। यह गनर्स यूट्यूबर को सुरक्षा दे रहे थे।

स्कॉटिश यूट्यूबर के वीडियो से खुली पोल

स्कॉटिश यूट्यूबर खुद हैरान रह गया कि आखिर यूट्यूबर को पाकिस्तान में ऐसी सुरक्षा कैसे दी जा रही है? इससे पहले यूट्यूबर को लेकर खुलासा हुआ कि वह पाकिस्तान हाईकमीशन के कर्मचारी के संपर्क में आने के बाद पाकिस्तान गई। इसके बाद भारत की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर के खातों में संदिग्ध लेन-देन की बात भी सामने आई है। हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है।

मोबाइल की जांच में मिले क्या सबूत?

जासूस यूट्यूबर की मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की फोरेंसिक जांच में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेटा की फोरेंसिक जांच से पता चला है कि यूट्यूबर पाकिस्तान के चार PIO के संपर्क में थी। यूट्यूबर को ISI और पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की मंजूरी से VIP ट्रीटमेंट भी दिया गया। सुरक्षा एजेंसीज का मानना है कि यूट्यूबर को सभी जानकारी होते हुए उसने ISI की साजिश में साथ दिया। जिससे उसे VIP ट्रीटमेंट मिलता रहे।

यह भी पढ़ें: देश में फिर फैल रहा कोरोना...! अब तक एक हजार मरीज मिले, केरल में सबसे ज्यादा पेशेंट

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने दिया था VIP ट्रीटमेंट... जासूस यूट्यूबर को लेकर बड़ा खुलासा !

Tags :
India-Pakistan tensionOperation SindoorSpying Racket Expose Indiaऑपरेशन सिंदूरभारत पाकिस्तान तनावभारत में जासूसी रैकेट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article