• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत में पाकिस्तान के कितने जासूस? पंजाब-हरियाणा से अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

Spying Racket Busted India: भारत से सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को भेजी जा रही थीं। भारतीय सुरक्षा एजेंसीज ने जासूसों के इस रैकेट का भंडाफोड किया है। (Spying Racket Busted India) इसके बाद सुरक्षा एजेंसीज ने पंजाब और हरियाणा...
featured-img

Spying Racket Busted India: भारत से सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को भेजी जा रही थीं। भारतीय सुरक्षा एजेंसीज ने जासूसों के इस रैकेट का भंडाफोड किया है। (Spying Racket Busted India) इसके बाद सुरक्षा एजेंसीज ने पंजाब और हरियाणा से ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक यूट्यूबर भी शामिल हैं। इन सभी आरोपियों पर भारत की सेना और अन्य संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजने का आरोप है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी हैं।

पाकिस्तान के 6 जासूस गिरफ्तार

भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच जासूसी का मामला सामने आया है। भारत में कुछ लोगों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में होने का खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लिया और जांच की तो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पंजाब और हरियाणा के बताए जा रहे हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इनसे पूछताछ की जा रही है।

Spying Racket Busted India

हरियाणा की यूट्यूबर निकली जासूस !

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा की एक महिला यूट्यूबर को भी गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर ने 2023 में पाकिस्तान का वीजा बनवाया था, इस दौरान वह पाकिस्तान हाईकमीशन के एक कर्मचारी के संपर्क में आई। इसके बाद उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी करना शुरु कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर पर भारत की कई संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजने का आरोप है। जिसके चलते फिलहाल पुलिस आरोपी यूट्यूबर से पूछताछ कर रही है।

पंजाब और हरियाणा के हैं आरोपी

जासूसी रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद सामने आया है कि यह सभी आरोपी पहले दानिश नाम के शख्स के संपर्क में आए। दानिश पाकिस्तान हाईकमीशन का कर्मचारी बताया जा रहा है। इसके बाद आरोपियों का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एजेंट्स से संपर्क हुआ और फिर वह भारत की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेजने लगे। भारत की सुरक्षा एजेंसीज ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पंजाब और हरियाणा के हैं।

यह भी पढ़ें: '1947 से यही करता आया है पाकिस्तान...' क्या बोले असदुद्दीन औवेसी?

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने कांग्रेस नेता शशि थरुर को दी अहम जिम्मेदारी ! भड़की कांग्रेस, क्या बोले जयराम रमेश?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज