• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तान अफसर ने सिम मंगवाई, पैसों का लालच दिया, फिर...! क्या बोला जासूस?

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए युवक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। क्या कहा? जानिए
featured-img

Spy Racket Busted India: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बाद अब संघर्ष विराम हो चुका है। मगर इस बीच भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों का पूरा रैकेट सामने आया है। (Spy Racket Busted India) सुरक्षा एजेंसीज ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में भारत में 6 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनमें हरियाणा की यूट्यूबर के अलावा हरियाणा का ही तारिफ भी शामिल है। जिसने पुलिस पूछताछ में पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। जासूस ने क्या बताया? जानिए...

पाकिस्तानी अफसर के संपर्क में था तारिफ

भारत और पाकिस्तान में संघर्ष विराम के बाद भारत में जासूसी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। भारतीय सुरक्षा एजेंसीज ने 6 से ज्यादा लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा और पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनसे अब पूछताछ की जा रही है। इन आरोपियों में हरियाणा की यूट्यूबर के अलावा नूंह का तारिफ भी शामिल है। जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कैसे पाकिस्तान के एक अफसर के संपर्क में आया और कैसे उसे जासूसी करने को कहा गया?

Spy Racket Busted India

पाकिस्तानी अफसर ने कैसे बना दिया जासूस?

हरियाणा से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए आरोपी का कहना है कि वीजा के सिलसिले में वह दूतावास गया। यहां उसकी मुलाकात एक पाकिस्तानी अफसर से हुई। उसने दस्तावेज चेक करने के बाद मेरा मोबाइल नंबर ले लिया और घर भेज दिया। इसके बाद उसने कॉल कर कहा कि अगर उसे वीजा चाहिए तो पाकिस्तानी अफसर को दो सिम देनी होंगी। इस पर आरोपी युवक ने पाकिस्तानी अफसर को सिम दे दी और अफसर ने उसे वीजा दे दिया। आरोपी का कहना है कि पाकिस्तानी अफसर ने उसे पैसों का लालच भी दिया।

सिरसा से मंगवाए एयरफोर्स के वीडियो

नूंह से गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि पाकिस्तानी अफसर ने उसे कहा कि अगर किसी को वीजा बनवाना हो तो 10 हजार रुपए लेकर उसके पास भेज दे। दोनों पैसा बांट लेंगे, इसके बाद युवक ने कई लोगों को वीजा बनवाने के लिए भेजा और रकम आपस में बांट ली। इसके बाद पाकिस्तानी अफसर ने उसे बताया कि उसकी जगह दूसरा अफसर आ रहा है, अब उससे टच में रहो। इसके बाद आरोपी युवक ने नए अफसर से बात की, तो उसने कहा कि अब सिम से काम नहीं चलेगा। हम कहेंगे वो करोगे तो लाखों रुपए देंगे। इसके बाद पाकिस्तानी अफसर ने उसे सिरसा जाकर एयरफोर्स के फोटो-वीडियो भेजने को कहा।

यह भी पढ़ें: Case Officer: कैसे बनते हैं केस ऑफिसर, जो विदेश में देश के लिए ढूंढते हैं जासूस?

यह भी पढ़ें: Supreme Court: भारत धर्मशाला नहीं है...आपका यहां क्या अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज