• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत में पाकिस्तान के कितने जासूस? पंजाब, हरियाणा के बाद यूपी से गिरफ्तारी

भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है। अब यूपी से एक जासूस गिरफ्तार किया गया है।
featured-img

Spy Gang Exposed India: भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करते कई लोगों को पकड़ा जा चुका है। पहले पंजाब और हरियाणा से जासूसी के आरोप में 6 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं। (Spy Gang Exposed India) अब उत्तर प्रदेश से एक जासूस पकड़ा गया है। जिस पर भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी नंबर्स पर शेयर करने का आरोप है। आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब उससे पूछताछ की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उसने किसे और कौनसी सूचनाएं भेजीं?

पंजाब, हरियाणा के बाद UP में मिला जासूस

भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों का पूरा रैकेट सामने आया है। कई दिनों तक निगरानी के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसीज ने इन जासूसों की धरपकड़ शुरु की है। इसके तहत पहले पंजाब और हरियाणा से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हरियाणा की एक यूट्यूबर भी शामिल है, इन सभी पर भारत की संवेदनशील और सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को भेजने का आरोप है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार किया है।

Spy Gang Exposed India

पाकिस्तानी नंबर पर भेजी भारत की सूचनाएं

UP पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है। वह देश विरोधी संगठन के साथ जुड़ा था। इस बीच सुरक्षा एजेंसीज को पता चला कि आरोपी देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी नंबर पर भेज रहा है। इसके बाद पुलिस का शक गहराया और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यूपी पुलिस के अलावा ATS की टीम ने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में मोहम्मद हारुन को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और भारत की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप हैं।

पाकिस्तान के 600 नंबर्स से संपर्क में आरोपी

जासूसी के शक में पकड़े गए वाराणसी के युवक का नाम तुफैल बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक एक लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो वॉट्सएप ग्रुप में शेयर करता था। बाबरी मस्जिद, गजवा ए हिंद और शरीयत को लेकर भी मैसेज फॉरवर्ड करता था। आरोपी के पाकिस्तान में कई लोगों के साथ संपर्क बताए जा रहे हैं। तुफैल 600 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर्स के कॉन्टेक्ट में था। वह लाल किला, ज्ञानवापी सहित कई जगहों की तस्वीर पाकिस्तान के नंबर्स पर भेज चुका है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान होगा टुकड़े- टुकड़े? बलूचिस्तान के बाद सिंध, गिलगित-बाल्टिस्तान से बगावत

यह भी पढ़ें: आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को बेनकाब करना जरुरी' रणधीर जायसवाल ने दिया संदेश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज