नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला, सोनिया गांधी पर FIR दर्ज करने की मांग खारिज

Sonia Gandhi News: देश में पिछले कुछ समय से मतदाता सूची को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने का आरोप लगाया गया था।...
04:57 PM Sep 11, 2025 IST | Surya Soni
Sonia Gandhi News: देश में पिछले कुछ समय से मतदाता सूची को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने का आरोप लगाया गया था।...

Sonia Gandhi News: देश में पिछले कुछ समय से मतदाता सूची को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने का आरोप लगाया गया था। लेकिन इस मामले में अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोनिया गांधी को राहत देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग खारिज कर दी। चलिए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला...

याचिका में पर्याप्त सबूत नहीं मिले

बता दें यह याचिका विकास नामक शख्स ने दायर की थी। शिकायत में दावा किया गया था कि सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिकता 1983 में हासिल की, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने गलत दस्तावेजों के आधार पर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया था। इस मामले पर अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला आया हैं। कोर्ट ने कहा कि याचिका में लगाए गए आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

एफआईआर दर्ज करने की मांग को किया ख़ारिज

बता दें सोनिया गांधी पर 1981-82 में भारतीय नागरिकता के बिना ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने का आरोप लगाया था। इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट शाम अपना फैसला सुना दिया। जिसमें एफआईआर दर्ज करने की मांग को ख़ारिज कर दिया है। कोर्ट ने इस शिकायत को आधारहीन मानते हुए खारिज कर दिया और एफआईआर दर्ज करने की अनुमति नहीं दी। वहीं याचिकाकर्ता ने कहा कि वह आगे की कानूनी राह पर विचार करेंगे।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
Indian News TodayRouse Avenue CourtSonia gandhiSonia Gandhi citizenshipSonia Gandhi over name in voters listराउज एवेन्यू कोर्टसोनिया गांधी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article