• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल किया गया शिफ्ट!, लद्दाख में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी

Sonam Wangchuk News: लद्दाख में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार हुए सोनम वांगचुक को शुक्रवार को जोधपुर जेल शिफ्ट किया गया है। इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान चार लोगों की मौत और 90 लोग घायल हुए थे। रिपोर्ट्स...
featured-img

Sonam Wangchuk News: लद्दाख में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार हुए सोनम वांगचुक को शुक्रवार को जोधपुर जेल शिफ्ट किया गया है। इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान चार लोगों की मौत और 90 लोग घायल हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम वांगचुक की मेडिकल जांच पूरी कर ली गई है। उन्हें उच्च सुरक्षा वार्ड में रखा गया है। 24 घंटे सुरक्षा और CCTV निगरानी जारी है। इस हिंसा के बाद 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सोनम वांगचुक जोधपुर जेल शिफ्ट

लेह में भड़की हिंसा के बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला। फिलहाल लेह में कर्फ्यू लगा दिया गया हैं। इस दौरान पुलिस ने इस प्रदर्शन के लिए सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा हैं कि सोनम वांगचुक को कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वांगचुक को जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन लाया गया, वहां से सीधे जोधपुर जेल भेज दिया गया। इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

तीसरे दिन भी कर्फ्यू लागू

बता दें लेह में हुई हिंसा के बाद लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी हैं। केंद्र शासित प्रदेश लेह में फिलहाल कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं मिली है। इससे पहले बुधवार को हिंसक प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लगाया गया था। इससे पहले राज्य के दर्जे और संविधान की छठी अनुसूची को लद्दाख में विस्तारित करने की मांग पर केंद्र के साथ बातचीत आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई और इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

वांगचुक ने की थी भूख हड़ताल

लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर वांगचुक ने 10 सिंतबर से भूख हड़ताल शुरू की थी। बुधवार को छात्रों और स्थानीय लोगों ने लेह में उनकी पिछले मांगें पूरी नहीं करने के विरोध में केंद्र के खिलाफ बंद बुलाया था। इसी दौरान हिंसा हुई। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा ऑफिस और CRPF की गाड़ी में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में झड़प भी हुई।

ये भी पढ़ें:

यूपी: बरेली में जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

लेह हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज