नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बेनजीर भुट्टो की बेटी के काफिले पर हमला... सिंध में बढ़ा पाकिस्तान का विरोध !

सिंध में पाक की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की बेटी के काफिले पर हमला हो गया। सिंध पाकिस्तान से खफा है।
05:12 PM May 24, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
सिंध में पाक की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की बेटी के काफिले पर हमला हो गया। सिंध पाकिस्तान से खफा है।

Sindh Anger Against Pakistan: पाकिस्तान अब टुकडे टुकड़े हो सकता है। बलूचिस्तान से लेकर गिलगिल बाल्टिस्तान और सिंध पाकिस्तान से अलग होने की मांग कर रहे हैं। (Sindh Anger Against Pakistan) सिंध में पाकिस्तान का विरोध लगातार बढ़ रहा है। सिंध के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ किस कदर नाराजगी है, इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला। जब यहां पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी के काफिले को घेर लिया गया। क्या है पूरा मामला? समझिए...

सिंध में पाक सरकार के खिलाफ गुस्सा

आतंकवाद को शरण देने वाला पाकिस्तान आंतरिक तौर पर बुरी तरह टूटा हुआ है। कई प्रांत पाकिस्तान से अलग होने की मांग कर रहे हैं। बलूचिस्तान ने पाकिस्तान से आजादी का ऐलान भी कर दिया है और अब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मदद मांग रहा है। इसी तरह गिलगिट बाल्टिस्तान भी पाकिस्तान से अलग होने की मांग कर रहा है। तो सिंध भी पाकिस्तान से बुरी तरह नाराज है। सिंध में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी को भी लोगों की इस नाराजगी का सामना करना पड़ा।

बेनजीर भुट्टो की बेटी का काफिला घेरा

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी और नेशनल असेंबली की मेंबर आसिफा कराची से सिंध जा रहीं थीं। इस दौरान उनके काफिले को लोगों ने रास्ते में ही घेर लिया। आसिफा के काफिले पर गुस्साए लोगों ने लाठी-ड़ंडों से हमला कर दिया। जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि काफिले को घेरते ही सुरक्षा बल अलर्ट हो गया। सुरक्षा बल ने जैसे तैसे आसिफा के काफिले को प्रदर्शनकारियों से बचाकर सुरक्षित तरीके से रवाना कर दिया। इसके बाद कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा भी गया है।

आसिफा के काफिले पर हमला क्यों?

आसिफा जरदारी के काफिले पर हमले की वजह भी सामने आई है। दरअसल, सिंध के लोग पाकिस्तान की सरकार के नहर प्रोजेक्ट और कॉर्पोरेट फार्मिंग के फैसले से नाराज हैं। उनका कहना है कि यह दोनों प्रोजेक्ट किसानों के हितों के खिलाफ हैं। खासतौर पर कॉर्पोरेट फार्मिंग के फैसले से किसानों में ज्यादा नाराजगी है। यही वजह है कि उन्होंने आसिफा जरदारी के काफिले को रोककर गुस्से का इजहार किया। इधर, पाकिस्तान सरकार की कार्यशैली से गिलगित बाल्टिस्तान के लोग भी खफा हैं।

यह भी पढ़ें: आतंक के खिलाफ भारत का करारा प्रहार...बहरीन-कतर से UAE तक सब साथ !

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से रिहा होने के बाद अब घर पहुंचे BSF जवान पूर्णम शॉ, फूल बरसाकर ग्रामीणों ने किया स्वागत

Tags :
BaluchistanSindh Anger Against Pakistansindh pakistanआसिफा जरदारी पर हमलाबलूचिस्तानसिंध पाकिस्तानसिंध में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article