• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 30 लाख अन्नदाताओं को मिलेगी 3,200 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि

Crop Insurance claims: राजस्थान के झुंझुनू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आज पीएमएफबीवाई दावा राशि ट्रांसफर की जाएगी। सोमवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान झुंझुनूं से एक बटन दबाकर देश के 30 लाख किसान लाभार्थियों को 3,200 करोड़...
featured-img

Crop Insurance claims: राजस्थान के झुंझुनू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आज पीएमएफबीवाई दावा राशि ट्रांसफर की जाएगी। सोमवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान झुंझुनूं से एक बटन दबाकर देश के 30 लाख किसान लाभार्थियों को 3,200 करोड़ रुपये की फसल बीमा दावा राशि डिजिटल रूप से ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल होंगे।

तीन राज्यों के किसानों को मिलेगा फायदा..?

बता दें सोमवार को कृषि मंत्री पीएमएफबीवाई दावा राशि 30 लाख किसान लाभार्थियों ट्रांसफर करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 3,200 करोड़ रुपये की फसल बीमा दावा राशि का बड़ा हिस्सा तीन राज्यों के किसानों को मिलेगा। इसमें 1156 करोड़ रुपये मध्य प्रदेश के किसानों को, 1121 करोड़ रुपये राजस्थान के किसानों को और 150 करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलेंगे। इसके अलावा अन्य राज्यों के किसानों को 773 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जाएगी।

क्या है पीएमएफबीवाई योजना..?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 2016 में शुरुआत की गई थी। पीएमएफबीवाई योजना (PMFBY) के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, सूखा या बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए मुआवजा राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत कम प्रीमियम पर बीमा उपलब्ध कराया जाता है।

लाखों किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे

राजस्थान के झुंझुनूं में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। झुंझुनूं के नजदीकी जिलों से बड़ी संख्या में किसान इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। जबकि देशभर के विभिन्न राज्यों के लाखों किसान वर्चुअल माध्यम से भी समारोह से जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम सोमवार, 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे झुंझुनू हवाई पट्टी पर आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें:

50 प्रतिशत टैरिफ के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी धमकी, कहा- बहुत कुछ देखने को मिलेगा

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज