नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिवाली पर शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स में 317 अंको की बढ़त

Share Market Updates: देशभर में आज दिवाली की धूम देखने को मिल रही हैं। धनतेरस से भारतीय बाजार में काफी बिक्री हो रही हैं। दिवाली पर हो रही इस बंपर ग्राहकी के बीच अब शेयर बाजार से भी काफी अच्छे...
10:38 AM Oct 20, 2025 IST | Surya Soni
Share Market Updates: देशभर में आज दिवाली की धूम देखने को मिल रही हैं। धनतेरस से भारतीय बाजार में काफी बिक्री हो रही हैं। दिवाली पर हो रही इस बंपर ग्राहकी के बीच अब शेयर बाजार से भी काफी अच्छे...

Share Market Updates: देशभर में आज दिवाली की धूम देखने को मिल रही हैं। धनतेरस से भारतीय बाजार में काफी बिक्री हो रही हैं। दिवाली पर हो रही इस बंपर ग्राहकी के बीच अब शेयर बाजार से भी काफी अच्छे संकेत मिल रहे हैं। कारोबार सप्ताह के पहले दिन यानी आज शेयर मार्केट में तेजी के साथ ओपन हुआ हैं। सोमवार को शेयर बाजार की ओपनिंग में सेंसेक्स 317.11 अंकों की तेजी के साथ और एनएसई का निफ्टी भी 114.75 अंकों बढ़त लेकर खुला है।

शेयर बाजार में दिखी जोरदार तेजी

दिवाली पर निवेशकों के लिए शुभ समाचार दिखाई दे रहे हैं। आज दिवाली के दिन शेयर बाजार ओपन होने के साथ जोरदार बढ़त पर ट्रेड कर रहा हैं। सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 4 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की। वहीं निफ्टी के 50 में से 46 कंपनी के शेयर हरे निशान में शुरू हुए और बाकी की 4 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर...

बता दें पिछले कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाजार में अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त गिरावट का असर देखने को मिला था। लेकिन दिवाली पर सेंसेक्स और निफ़्टी के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स शेयर में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 2.23 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.15 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.28 प्रतिशत, टाइटन 1.18 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.17 प्रतिशत, इंफोसिस 1.05 प्रतिशत शामिल हैं। जबकि टाटा स्टील के शेयरों ने आज 0.38 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों ने 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की।

बुधवार को बाजार की छुट्टी रहेगी

शेयर बाजार में आज के दिन छुट्टी नहीं रहेगी। पूरे दिन शेयर मार्केट ओपन रहेगा। हालांकि मंगलवार को सिर्फ एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन चलाया जाएगा। जबकि बुधवार को शेयर मार्केट की छुट्टी रहेगी। ऐसे में आज निवेशकों को पूरे दिन तेजी की उम्मीद रहेगी। बीएसई सेंसेक्स 317.11 अंकों (0.38%) की तेजी के साथ 84,269.30 अंकों पर खुला। अब देखना होगा कि शाम के समय तक ये तेजी बरक़रार रहती हैं या नहीं..?

ये भी पढ़े:

GST में बदलाव से बड़ी राहत, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी

Tags :
BSEBSE muhurat trading 2025Muhurat trading 2025Muhurat trading dateMuhurat trading sessionMuhurat trading timeNiftyNifty 50NSENSE BSE diwali trading timeNSE muhurat tradingReliance IndustriesSensexShare Marketstock marketstock market holidaytata motors

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article