नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शेयर बाजार हुआ धड़ाम! सेंसेक्स 222 अंक गिरा, निफ्टी का भी बुरा हाल

Share Market Updates: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को निवेशकों को शेयर बाजार से बड़ी उम्मीद थी। लेकिन सोमवार को जैसे ही स्टॉक मार्केट ओपन...
10:20 AM Oct 13, 2025 IST | Surya Soni
Share Market Updates: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को निवेशकों को शेयर बाजार से बड़ी उम्मीद थी। लेकिन सोमवार को जैसे ही स्टॉक मार्केट ओपन...

Share Market Updates: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को निवेशकों को शेयर बाजार से बड़ी उम्मीद थी। लेकिन सोमवार को जैसे ही स्टॉक मार्केट ओपन हुआ तो निवेशकों को बड़ी निराशा हाथ लगी। शेयर बाजार में सोमवार यानी आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है। जबकि निफ्टी भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है।

शेयर बाजार हुआ धड़ाम!

ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सोमवार को मार्केट ओपन होने के साथ ही बड़ी गिरावट से अच्छे संकेत नहीं मिले। सेंसेक्स 222 अंक की गिरावट के साथ 82,277 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 84.30 अंक टूटकर 25,201.05 पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में त्योहारी सीजन से पहले शेयर बाजार में निवेशकों के लिए कुछ ख़ास होता दिखाई नहीं दे रहा है।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर...

बता दें पिछले हफ्ते के आखिर में अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और आज भारतीय शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ़्टी के ज्यादातर शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि कुछ शेयर एशियन पेंट, भारती एयरटेल, मारुति, बजाज फाइनेंस और इटर्नल शेयर हरे निशान पर हैं। जबकि सबसे ज्यादा गिरावट में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इन्फोसिस, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और एनटीपीसी के शेयर दिखाई दें रहे हैं।

एशियाई बाजारों में बड़ी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार के साथ-साथ एशियाई बाजारों में भी बड़ी गिरावट रही। MSCI का एशिया पैसिफिक इंडेक्स 1.4% तक गिर गया। इसकी वजह रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर टैरिफ बढ़ाने का एलान को माना जा रहा हैं। हालांकि भारतीय बाजार में पिछले हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखी गई थी। लेकिन अब बड़ी गिरावट से निवेशक में निराशा बनी हैं।

ये भी पढ़े:

GST में बदलाव से बड़ी राहत, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी

Tags :
BSE Sensex TodayDonald Trump tariffGlobal Market WeaknessIndian Market Newsindian stock marketNiftyNifty 50 TodaySensexstock market todaystock market updateUS-China Trade Tension

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article